रायगढ़. कांवरियों की ड्रेस पहनकर ट्रेन में चोरी की फिराक में घूम रहे तीन शातिर बदमाशों को आरपीएफ ने पकड़कर जेल भेजा है। आरोपी उत्कल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ चल रही है। इन्हें ट्रेन में कोई भी सीट पर बैठने से मना नहीं करता है। इसी भावना की आड़ लेकर बदमाश कांवरियों सी ड्रेस पहनकर वारदात कर रहे हैं।
रविवार को भी रेलवे स्टेशन में कांवरिया जाने वालों का जत्था जब उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ रहा था। आरपीएफ की टास्क फोर्स की टीम ने तीन फर्जी कांवरियों को नीचे उतार लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक बदमाश हैं और वारदात के लिए ही उत्कल में चढ़े थे। सावन सोनकर (35), करन गोले (32) और राजकुमार खोबरागड़े (44) तीनों को आरपीएफ ने शातिर चोर बताया।
इससे पहले भी बिलासपुर सहित आसपास के स्टेशनों में ट्रेनों में यात्रियों की जेब काटते पकड़े जा चुके हैं। आरपीएफ के अनुसार 2 चोर और भी थे जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए। टीम ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की मगर कांवड़यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि वे उन्हें ढूंढ नहीं पाए। इसी तरह के कुछ गिरोह अभी चोरी की नीयत से घूम रहे हैं।
Comment Now