नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को अप्रैल-जून तिमाही में 2,312.20 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल जून तिमाही में 4,875.85 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। एनपीए घटने और आय बढ़ने की वजह से एसबीआई को प्रॉफिट को हुआ। इस साल मार्च तिमाही के 838.40 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में जून तिमाही में प्रॉफिट 176% बढ़ा है।
तिमाही आधार पर एनपीए की प्रोविजनिंग 31% कम हुई
बैंक की आय 65,492.67 करोड़ रुपए से बढ़कर 70,653.23 करोड़ रुपए रही। ग्रॉस एनपीए 10.69% से घटकर 7.53% पर आ गया। नेट एनपीए घटकर 3.07% रह गया। पिछले साल जून तिमाही में 5.29% था। एनपीए की प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 32.80% घटकर 11,648.45 करोड़ रुपए रह गई। मार्च तिमाही में 17.335.84 करोड़ रुपए थी। ब्याज से आय 5.23% बढ़कर 22,938.79 हो गई है।
एसबीआई के शेयर में 3% गिरावट
बीएसई पर शेयर 2.76% नीचे 308.45 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 2.90% गिरकर 307.95 रुपए पर कारोबार खत्म किया। बैंक ने शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ही तिमाही नतीजे जारी किए थे।
Comment Now