बस्तर . बीजापुर जिले में जहां 78.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक में जहां 50.6 एमएम बारिश हुई, वहीं सोमवार को यहां प्रदेशभर में सबसे ज्यादा 215.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। बकावंड में 68.4, बस्तर में 61.7 एमएम, लोहंडीगुड़ा में 45.2 एमएम, बास्तानार में 22.4 एमएम, दरभा में 85.4 एमएम और तोकापाल में 38.2 एमएम बारिश हुई है।
दंतेवाड़ा में औसत बारिश 63.4 एमएम रिकॉर्ड की गई, सबसे ज्यादा बारिश कुआकाेंडा में 94.2 एमएम रिकॉर्ड की गई। बड़े बचेली में 73.8 एमएम बारिश दर्ज हुई है। कोंडागांव में 42 एमएम, नारायणपुर में 98.1 एमएम और कांकेर में 67.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है
Comment Now