Thursday, 22nd May 2025

बॉक्सऑफिस / कई फिल्मों का बढ़िया प्रदर्शन देख जबरिया जोड़ी के मेकर्स ने आगे बढ़ाई रिलीज, अब 9 अगस्त हुई डेट

Mon, Jul 29, 2019 9:06 PM

बॉलीवुड डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर जबरिया जोड़ी की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज न होकर अब 9 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा-नई रिलीज डेट (9 अगस्त) के साथ जबरिया जोड़ी का पोस्टर हाजिर है।


कॉम्पटीशन की वजह से लिया फैसला: रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबरिया जोड़ी के मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्में जैसे कबीर सिंह, सुपर 30, द लायन किंग और जजमेंटल है क्या से कॉम्पटीशन नहीं चाहते। वह नहीं चाहते कि इन फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन का जबरिया जोड़ी के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर फर्क पड़े और उन्हें नुकसान झेलना पड़े।


पकड़वा विवाह पर आधारित है जबरिया जोड़ी: यह फिल्म बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाले पकड़वा विवाह यानी जबरन करवाई जाने वाली शादी पर आधारित है। सिद्धार्थ और परिणीति दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले 2014 में रिलीज हुई हंसी तो फंसी में उन्हें देखा गया था, जो बॉक्सऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ अभय सिंह के रोल में दिखेंगे, जो दूल्हों को किडनैप कर जबर्दस्ती शादी कराते हैं। परिणीति बबली यादव के किरदार में हैं। दोनों के बीच प्यार होता है, लेकिन अभय विधायक बनने की चाहत के चलते शादी नहीं करना चाहता। प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने शैलेश आर सिंह के साथ बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery