अम्मान. दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम जॉर्डन में बनाया गया है। यह दक्षिणी जॉर्डन के लाल समुद्र में 28 मीटर (92फीट) की गहराई में बना है। सेना ने यहां युद्धक टैंक, सैन्य एंबुलेंस, हेलिकॉप्टर, युद्धक विमान, क्रेन और एंटी एयरक्राफ्ट समेत 19 तरह के सैन्य उपकरण रखे हैं। खास बात यह है इसे सिर्फ सात दिन में बनाकर तैयार किया गया है।
अकाबा स्पेशल इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी (एएसईजेडए) ने बताया कि समय-समय पर यहां स्पेशल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसका मकसद है कि लोग म्यूजियम आकर अलग महसूस करें। साथ लोग समुद्री जीवों के साथ सैन्य धरोहर को अलग अंदाज में देख सकें।
म्यूजियम की परियोजना बनाते समय यह ध्यान रखा गया कि स्कैनिंग, फोटो खींचने की प्रक्रिया में समुद्री जीवन प्रभावित न हो। सतह से नीचे 15 से 20 मीटर दूरी पर 8 सैन्य अनुपयोगी उपकरणों को लगाया गया, जबकि अन्य 11 को 20 से 28 मीटर की दूरी पर स्थापित किया गया।
एएसईजेडए ने अपने बयान में कहा कि संबंधित अधिकारियों और संघों के सहयोग से समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय किए गए है। लोग बोट से यहां पहुंच सकेंगे, लेकिन स्कूबा डाइविंग ड्रेस पहनकर ही की जा सकती है।
Comment Now