खेल डेस्क. लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 143 रन से हराकर इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से जीत ली। पहली पारी में 85 रन पर ऑलआउट होने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी के बाद आयरलैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में आयरलैंड महज 38 रन पर ऑलआउट हो गई। ये टेस्ट इतिहास का सातवां सबसे कम स्कोर है। टेस्ट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (26 बनाम इंग्लैंड, 1955) के नाम है।
ये 112 साल में पहला मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 85 रन या उससे कम पर ऑलआउट होने के बाद भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही। इससे पहले 1907 में इंग्लैंड ने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 6 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट लिए। आयरलैंड के लिए जेम्स मैकॉलम ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उन्होंने 11 रन बनाए।
Comment Now