Saturday, 24th May 2025

लॉर्ड्स टेस्ट / इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया, 112 साल बाद कोई टीम 85 से कम रन बनाकर भी जीती

Sat, Jul 27, 2019 4:51 PM

 

  • इंग्लैंड ने पहली पारी में 85 और दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे
  • आयरलैंड की टीम ने पहली पारी में 207 रन बनाए, दूसरी पारी में 38 रन पर सिमट गई

 

खेल डेस्क. लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 143 रन से हराकर इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से जीत ली। पहली पारी में 85 रन पर ऑलआउट होने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी के बाद आयरलैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में आयरलैंड महज 38 रन पर ऑलआउट हो गई। ये टेस्ट इतिहास का सातवां सबसे कम स्कोर है। टेस्ट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (26 बनाम इंग्लैंड, 1955) के नाम है।

ये 112 साल में पहला मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 85 रन या उससे कम पर ऑलआउट होने के बाद भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही। इससे पहले 1907 में इंग्लैंड ने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 6 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट लिए। आयरलैंड के लिए जेम्स मैकॉलम ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उन्होंने 11 रन बनाए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery