Saturday, 13th September 2025

मप्र / गोविंदपुरा टर्निंग का फुटपाथ और बस स्टॉप हटेगा, 25 दिन में लेफ्ट टर्न क्लीयर होगा

Sat, Jul 27, 2019 4:38 PM

 

  • चेतक ब्रिज से गोविंदपुरा टर्निंग तक दिनभर में कई बार बनती है ट्रैफिक जाम की स्थिति, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे पर भी काम शुरू

 

 भोपाल . गोविंदपुरा टर्निंग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बस स्टॉप और फुटपाथ हटाने का काम शुरू हो गया है। अगले 25 दिन में यहां रोड चौड़ी कर लेफ्ट टर्न क्लीयर कर दी जाएगी। काम होने के बाद यहां रोड करीब 12 से 15 फीट तक चौड़ी हो जाएगी। इससे ट्रैफिक का दबाव घटने के साथ ही एक्सीडेंट की संभावना भी कम हो जाएगी। मौजूदा बस स्टॉप हटाकर टर्निंग गेट के पास बनाया जाएगा। इसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम पर भी पीडब्ल्यूडी ने कार्य शुरू कर दिया है। वहां भी ट्रैफिक पुलिस के सुझावों के मुताबिक तिराहे पर जरूरी बदलाव करने का काम शुरू कर दिया है।

  • बस स्टॉप की टर्निंग गेट के पास शिफ्टिंग 10 हजार पीसीयू ट्रैफिक है पीक ऑवर्स में
  • फुटपाथ पर लगे पेविंग ब्लॉक हटाए गए, बाकी काम जारी 
  • 15 फीट तक चौड़ी हो जाएगी मौजूदा रोड

बदलाव यह भी

  • गोविंदपुरा लेफ्ट टर्न पर बाउंड्री बॉल का भी कुछ हिस्सा तोड़कर अंदर की ओर किया जाएगा। 
  •  चेतक ब्रिज से गौतम नगर की तरफ उतरने वाले लेफ्ट टर्न को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
  •  रचना नगर से गोविंदपुरा टर्निंग की ओर आने पर सर्विस रोड के लिए अलग रेलिंग बनेगी।

यह खामी... ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक  : गोविंदपुरा टर्निंग पर प्रतिघंटे करीब 10 हजार वाहन आते-जाते हैं। चेतक ब्रिज से गोविंदपुरा की तरफ आने पर चौराहे पर लेफ्ट टर्न क्लीयर नहीं है। चेतक ब्रिज से नीचे उतरने पर जेब्रा क्रासिंग भी वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। कुछ वाहन चौराहे से बहुत पहले क्राॅसिंग पर रुक जाते हैं, जबकि कुछ वाहन आगे निकल जाते हैं। यहां रोटरी के पास ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। 

पर्याप्त चौड़ी हो जाएगी सड़क

ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन के अनुसार ही गोविंदपुरा टर्निंग पर बदलाव किए जा रहे हैं। कांक्रीट का हिस्सा होने से शुक्रवार को कार्य नहीं हो सका। अब रात में ड्रिल मशीन से कार्य किया जाएगा। करीब 25 दिन में काम पूरा हो जाएगा। इससे रोड 15 फीट तक चौड़ी हो जाएगी। - हबीब उर रहमान, सब इंजीनियर, नगर निगम

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery