रिपोर्ट / इंडिया के फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को हूबहू पर्दे पर उतारने की तैयारी, विकी जी रहे उनकी पर्सनालिटी
Fri, Jul 26, 2019 4:48 PM
बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल अपने कॅरिअर का सबसे अहम रोल निभाने केवलिए तैयार हैं। यह रोल होगा उनकी आगामी फिल्म सैम के लिए। इंडिया के फर्स्टफील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विकी खुद मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे। फिल्म के लिए विकी को काफी परिश्रम करना होगा। इस रोल के लिए उनके सामने सबसे पहला चैलेंज मानेकशॉ की तरह दिखने का था। हाल ही में हुए लुक टेस्ट में वह इस चुनौती से पार पा चुके हैं। इसमें एक बेहतरीन टीम के प्रयासों से वह हूबहू मानेकशॉ की तरह नजर आए थे। अब वह इस रोल के लिए बाकी प्रिपरेशन के लिए आगे बढ़ गए हैं। पेश है विकी के मानेकशॉ के किरदार में ढलने की पूरी स्टोरी...
लहजे और भाषा पर खास ध्यान
-
- सैम हिंदी और इंग्लिश में बखूबी बात करते थे, पंजाबी और गुजराती भी बोल लेते थे, लेकिन उनकी भाषा में स्पेशल सोफिस्टिकेटेड पारसी एक्सेंट होती थी। उस एक्सेंट को पकड़ना विकी के लिए बिग चैंलेंज है। देखें कैसे करेंगे इसे पूरा।
- इस एक्सेंट को पाने विकी एक वॉइस और स्पीच ट्रेनर के साथ काम करेंगे। वे उन्हें डीप वॉइस मॉडुलेशन में ट्रेंड करेंगे।
- सैम की भाषा काफी सोफिस्टिकेटेड थी। विकी डबिंग करते वक्त सैम जैसी डीप और स्ट्रांग वॉइस में बात करते नजर आएंगे।
-
वक्त काफी है, करेंगे पूरा उपयोग
शूटिंग 2021 में शुरू होगी, इसलिए विकी के पास तैयारी के लिए काफी टाइम है। देखें कैसे करेंगे तैयारी-
- वह सबसे पहले सैम की फैमिली से मिलेंगे, जिसमें उनकी बेटियां और पौते शामिल हैं। वह उनके साथ टाइम गुजारेंगे। सैम की पर्सनेलिटी, उनके रवैए, परफेक्ट फैमिली मैन होने के बारे में वह इनसे जानेंगे।
- विकी सैम को अच्छे से जानने वाले रिटायर्ड फौजियों से व 1971 का वार लड़ चुके सोल्जर्स से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा विकी की सबसे इंपोर्टेंट मीटिंग होगी सैम के एडीसी (Aide De Camps) और मिलिट्री असिस्टेंट से, जिनसे खास जानकारी मिलेगी।
- फिल्म में पार्टिशन, कश्मीर हिंसा जैसी घटनाएं भी दिखेंगी। इन घटनाओं के दौरान सैम की भूमिका समझने विकी बुक्स और आर्काइव में मौजूद वीडियोस देखेंगे।
-
लुक टेस्ट की कहानी
मेघना गुलजार ने सबसे पहले इस फिल्म का एक ड्राफ्ट तैयार किया उसके बाद ही कास्टिंग की तरफ ध्यान दिया। मेघना एक दिन विकी से कॉफी पर मिली और मानेकशॉ के जीवन के बारे में चर्चा की। विकी ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही इस कॉन्सेप्ट को हां कह दिया। मेघना भी चाहती थीं कि विकी इस फिल्म को करें। उनके मन में एक ही शंका थी कि क्या विकी सैम मानेकशॉ जैसे लग पाएंगे, इसलिए उन्होंने लुक टेस्ट किया और इस का नतीजा काफी बेहतरीन निकला।
-
टोटल लुक स्कैन
- विकी के लिए खास वैसी ही मूंछें तैयार कराई गईं, जैसी मानेकशॉ की हुआ करती थीं। इनके हेयर हार्ड एवं थिक रखे गए और स्पेशल ग्लू के सहारे इन मूंछों को अटैच किया गया।
- सैम की एकटक देखती ब्राउन कलर की आंखों जैसी हूबहू आंखों का फील दिखाने विकी लाइट कांटेक्ट लेंस भी पहनेंगे।
- विकी के बालों को जैल लगाकर थोड़ा पीछे दबाकर कॉम्बिंग की गई, तब ऐसा हेयरस्टाइल आया
-
वर्दी होगी खास
विकी के लुक टेस्ट में पहनी मिलिट्री यूनिफॉर्म के बैज और गलत रंग के उपयोग को लेकर आलोचना हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रॉपर यूनिफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे मिलिट्री ऑफिशियल से चर्चा के बाद ही डिजाइन किया जाएगा। खबर है कि मेघना खुद सैम के एडीसी व मिलिट्री असिस्टेंट से मिलकर इस पर डिस्कशन करेंगी।
-
पूरी तरह करेंगे फोकस
- चर्चा है कि विकी इस फिल्म को शूट करते वक्त कोई और प्रोजेक्ट्स नहीं करेंगे ताकि वह पूरे समय इस पर फोकस कर सकें।
- उरी के लिए विकी ने काफी मसल्स डवलप किए थे, अब सैम जैसा लीन लुक और बॉडी स्ट्रक्चर पाने वे खास रुटीन फॉलो करेंगे।
- लुक के फोटोशूट के दौरान विकी के हाथों की पोजीशन पर खास ध्यान दिया गया। उनके कलम पकड़ने, चश्मा थामने के तरीके को हूबहू वैसा ही रखा गया।
- मानेकशॉ और विकी के रंग में काफी अंतर है। सैम गोरे थे और विकी डस्की हैं। रंग किरदार से मिलता-जुलता दिखाने विकी का फेस मेकअप लाइट किया गया।
Comment Now