राजनांदगांव. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सर्च टीम को राजनांदगांव में खोजबीन के दौरान विस्फोटक से भरा एक ड्रम बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि इसका इस्तेमाल नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में करने वाले थे।
ऐसे हुई विस्फोटकों की बरामदगी
आईजी हिमांशु गुप्ता ने बताया,"सर्चिंग पर निकले डीआरजी, जिला पुलिस और सीएएफ के जवानों को दुतागढ़ के जंगलों में एक संदिग्ध नीले रंग का ड्रम दिखाई दिया। जिसमे आईईडी बनाने के उपयोग में आने वाला 5 किलो का कुकर, टिफिन, 3 नग, 2 बंडल इलेक्टॉनिक वायर समेत भारी मात्रा में मेडिकल सामान बरामद हुआ।"
बरामद सामान को जब्त कैंप ले जाया गया है। इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट की एक टीम भी बुलाई गई है। जांच टीम का मानना है कि इससे नक्सली एक बड़ी वारदात अंजाम दे सकते थे। पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
Comment Now