कोरबा। अंधविश्वास के चलते कोरबा के करतला-सेन्द्रीपाली में एक व्यक्ति ने भगवान शिव को अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। ग्रामीणों के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद शिव भक्त है और भगवान शिव की अराधना करता है रविवार को लक्ष्मी घर से बिना बताए निकला था। काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने लक्ष्मी की खोज की जो गांव से बाहर एक नाले के पास खुले मैदान में भगवान शिव की शिवलिंग लेकर बैठा हुआ था।
लक्ष्मी के नजदीक पहुंचने पर परिजनों ने देखा की उसने शिवलिंग के उपर उसकी कटी हुई जीभ चढ़ी हुई। जब उससे पूरे परिजनों ने बात करने की कोशिश तो वह इशारों में जवाब देने लगा। वहीं पूरे घटनाक्रम के बाद ग्रामीण चमत्कार मानकर उसके पास नारीयल और फूल अगरबत्ती लेकर पहुंच रहे हैं साथ ही कुछ ग्रामीणों ने लक्ष्मी प्रसाद के लिए तंबू भी लगा दिया है।
Comment Now