Sunday, 25th May 2025

मध्यप्रदेश / मप्र से सांसद और मंत्री रहीं 62 साल की अनुसूइया छत्तीसगढ़ की राज्यपाल

Thu, Jul 18, 2019 5:07 PM

 

  • जनसंघ से जुड़े 84 साल के हरिचंदन को आंध्र का जिम्मा सौपा गया 

 

नई दिल्ली/भोपाल | भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अनुसूइया उइके छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल होंगी। वहीं जनसंघ से जुड़े रहे 84 साल के विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। 2006 से 2012 तक मध्यप्रदेश से सांसद रही 62 साल की उइके राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष हैं। वे मप्र के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं। उइके मप्र की अर्जुन सिंह सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रह चुकी हैं। वर्ष 1997-98 में वे भाजपा से जुड़ गईं। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव जीता था। 

राजनीतिक मायने : भाजपा ने छिंदवाड़ा काे प्रतिनिधित्व दिया। इसका फायदा उन्हें आगामी चुनावों में मिल सकता है। छिंदवाड़ा में निर्णायक व सर्वाधिक 28 फीसदी आबादी ट्राइबल है। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में आदिवासी प्रत्याशी नत्थन शाह को मैदान में उतारा था, लेकिन वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल से हार गए। 

करीब एक साल से प्रभारी राज्यपाल थीं आनंदी बेन : मप्र का 23 जनवरी 2018 को राज्यपाल बनने के बाद गवर्नर आनंदी बेन को 15 अगस्त 2018 को छत्तीसगढ़ राज्य का भी प्रभार दे दिया गया। तब से लेकर उन्हीं के पास जिम्मा रहा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery