Saturday, 24th May 2025

वर्ल्ड कप / फाइनल में इस्तेमाल हुए बाउंड्री के नियम पर युवराज ने कहा- मैं इससे सहमत नहीं

Tue, Jul 16, 2019 9:01 PM

 

  • युवराज ने कहा- मेरा दिल कीवी टीम के साथ था और उन्होंने अंत तक खिताब के लिए लड़ाई लड़ी
  • इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत पर युवराज ने पत्नी हेजल कीच को बधाई दी 

 

चंडीगढ़. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ। वह भी टाई रहा। ऐसे में मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। बाउंड्री के इस नियम का विरोध दुनियाभर के कई क्रिकेटरों ने किया। इनमें भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी अब शामिल हो गए। युवराज बाउंड्री वाले इस नियम को सही नहीं मानते। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर पत्नी हेजल कीच को बधाई दी। हेजल मूल रूप से ब्रिटिश हैं।

युवराज ने कहा, ‘मैं इस रूल को सही नहीं मानता। पूरी तरह से इस नियम से सहमत नहीं हूं, लेकिन रूल्स तो रूल्स हैं और इंग्लैंड ने आखिरकार वर्ल्ड कप जीत लिया है। मेरा दिल कीवी टीम के साथ था और उन्होंने अंत तक खिताब के लिए लड़ाई लड़ी। दोनों के बीच शानदार गेम हुआ और ये एक यादगार फाइनल था।’ युवराज के साथ साथ मोहम्मद कैफ ने भी नियम को गलत बताया। वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस नियम को फिर से परखने की बात कही।

पहली बार सुपर ओवर टाई हुआ
यह पहला मौका है कि क्रिकेट इतिहास में किसी मैच का सुपर ओवर टाई हुआ। फाइनल मुकाबलों में यह टाई होने का तीसरा मामला था। इससे पहले बेंसन एंड हेजस वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला टाई रहा था।उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला भी टाई रहा था। विश्व कप में यह पांचवां मैच था जो टाई हुआ था, लेकिन सुपर ओवर टाई होने वाला यह पहला मुकाबला था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery