लंदन. अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस रविवार को गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ विंबलडन टेनिस का मेन्स सिंगल फाइनल देखने पहुंचे। रिश्तों के खुलासे के बाद बेजोस और सांचेज पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ दिखे हैं। वे रॉयल फैमिली के सदस्यों के पीछे वाली सीटों पर बैठे थे। विंबलडन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच 5 घंटे चला था।
दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस टेनिस के बड़े फैन हैं। 2001 में उन्होंने पेट सेम्प्रास के साथ पार्टनरशिप में एक चैरिटी मैच भी खेला था। उनका मुकाबला बिल गेट्स और आंद्रे आगासी की जोड़ी से हुआ था।
बेजोस के सांचेज से रिश्ते का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ था। इससे पहले ही बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से अलग होने का ऐलान किया था। तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सेटलमेंट के तहत मैकेंजी को अमेजन के 4% शेयर मिले थे जिनकी मौजूदा वैल्यू 40.5 अरब डॉलर (2.77 लाख करोड़ रुपए) है। हालांकि, वे अपनी आधी संपत्ति दान करने का ऐलान कर चुकी हैं।
बेजोस और मैकेंजी का तलाक तय होने के अगले ही दिन लॉरेन सांचेज ने भी तलाक की अर्जी लगा दी थी। पूर्व टीवी एंकर सांचेज ने 14 साल पहले पैट्रिक वाइटसेल से शादी की थी। वाइटसेल हॉलीवुड एजेंसी डब्ल्यूएमई के सीईओ हैं। बेजोस 2 साल पहले वाइटसेल के जरिए ही सांचेज से मिले थे। इसके बाद बेजोस और सांचेज की नजदीकियां बढ़ती गईं।
Comment Now