Saturday, 24th May 2025

लंदन / जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड के साथ विंबलडन फाइनल देखने पहुंचे, रिश्ते के खुलासे के बाद पहली बार साथ दिखे

Tue, Jul 16, 2019 8:49 PM

 

  • बेजोस के पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज से रिश्तों का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ था
  • 25 साल पुरानी शादी तोड़ बेजोस मैकेंजी से तलाक ले चुके, जल्द सांचेज के साथ रहना शुरू कर सकते हैं 
  • सांचेज भी पति पैट्रिक वाइटसेल से तलाक ले रही हैं, बेजोस का तलाक तय होने के अगले ही दिन अर्जी लगा दी थी

 

लंदन. अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस रविवार को गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ विंबलडन टेनिस का मेन्स सिंगल फाइनल देखने पहुंचे। रिश्तों के खुलासे के बाद बेजोस और सांचेज पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ दिखे हैं। वे रॉयल फैमिली के सदस्यों के पीछे वाली सीटों पर बैठे थे। विंबलडन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच 5 घंटे चला था।

बेजोस 18 साल पहले बिल गेट्स के खिलाफ टेनिस खेल चुके

  1.  

    दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस टेनिस के बड़े फैन हैं। 2001 में उन्होंने पेट सेम्प्रास के साथ पार्टनरशिप में एक चैरिटी मैच भी खेला था। उनका मुकाबला बिल गेट्स और आंद्रे आगासी की जोड़ी से हुआ था।

     

  2.  

    बेजोस के सांचेज से रिश्ते का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ था। इससे पहले ही बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से अलग होने का ऐलान किया था। तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सेटलमेंट के तहत मैकेंजी को अमेजन के 4% शेयर मिले थे जिनकी मौजूदा वैल्यू 40.5 अरब डॉलर (2.77 लाख करोड़ रुपए) है। हालांकि, वे अपनी आधी संपत्ति दान करने का ऐलान कर चुकी हैं।

     

  3.  

    बेजोस और मैकेंजी का तलाक तय होने के अगले ही दिन लॉरेन सांचेज ने भी तलाक की अर्जी लगा दी थी। पूर्व टीवी एंकर सांचेज ने 14 साल पहले पैट्रिक वाइटसेल से शादी की थी। वाइटसेल हॉलीवुड एजेंसी डब्ल्यूएमई के सीईओ हैं। बेजोस 2 साल पहले वाइटसेल के जरिए ही सांचेज से मिले थे। इसके बाद बेजोस और सांचेज की नजदीकियां बढ़ती गईं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery