Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार / सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 160 अंक नीचे आया, निफ्टी 11600 तक चढ़ने के बाद फिसला

Fri, Jul 12, 2019 7:32 PM

 

  • कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 118 अंक की तेजी आई थी लेकिन, पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट में आया
  • ऑटो शेयरों में बिकवाली का ज्यादा दबाव, टाटा मोटर्स 2% लुढ़का
  • यस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1-1 फीसदी बढ़त

 

मुंबई. शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट में आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 38,941.10 पर पहुंच गया। निफ्टी में 26 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 11,608.90 का स्तर छुआ। हालांकि, थोड़ी देर में ही दोनों इंडेक्स पूरी बढ़त गंवाकर नुकसान में आ गए।

यस बैंक से शेयर में 1% बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में उछाल देखा गया। यस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1-1 फीसदी तेजी देखी गई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स में करीब 2% और हीरो मोटोकॉर्प में 1% की गिरावट आ गई।

कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को आज आने वाले महंगाई दर और आईआईपी के आंकड़ों का इंतजार है। दूसरी ओर अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों के मन में अनिश्चितता है।

इन्फोसिस के नतीजे आज, शेयर में 1% बढ़त
देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस आज अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी। विश्लेषकों के मुताबिक मुनाफा 8.4% बढ़ने की उम्मीद है। कारोबार के दौरान इन्फोसिस के शेयर में 1% तक बढ़त दर्ज की गई।

खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी आज आएंगे
जून महीने की खुदरा महंगाई और मई के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े आज शेयर बाजार बंद होने के बाद आने की उम्मीद है। मई में खुदरा महंगाई 3.05% और अप्रैल में आईआईपी की दर 3.4% रही थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery