Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / 18 साल का होने पर शिफ्टिंग का नियम पर दुर्ग के संप्रेक्षण गृह में ये लागू नहीं

Thu, Jul 11, 2019 9:02 PM

 

  • बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर, कमियां उजागर लेकिन सुधार की पहल नहीं 
  • दुर्ग संप्रेक्षण गृह में अव्यवस्था की बड़ी वजह ये भी, दो साल पहले किशोर की कर दी थी हत्या

 

दुर्ग. बाल संप्रेक्षण गृह में जेजे एक्ट (किशोर न्याय अधिनियम) की गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक्ट के अनुसार 18 साल की उम्र पार कर अपचारी बालकों को अलग रखने का प्रावधान है। लेकिन इस तरह संप्रेक्षण गृह में कोई व्यवस्था नहीं है। इन्हीं अव्यवस्थाओं के चलते करीब दो साल पहले बड़ी उम्र के बालकों द्वारा दो किशोरों को घेरकर लाठी-डंडो से इतना पीटा गया कि उसमें से एक पार्थ साहू की मौत हो गई। उससे सबब लेकर भी प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया। 

10 साल से डेली वेजेस व संविदा पर काम कर रहे हैं कर्मचारी, जेजे एक्ट के तहत व्यवस्थाएं लागू करने की मांग

  1.  

    इसके चलते हाईकोर्ट में हफ्तेभर पहले एक रिट दायर की गई है, जिसमें न्यायालय से जेजे के तहत व्यवस्थाएं लागू करने की मांग की गई है। रिट दायर करने वाले अधिवक्ता का कहना है कि व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए संप्रेक्षण में स्टॉफ की कोई कमी नहीं है। लेकिन परमानेंट की जगह डेली वेजेस और संविदा कर्मियों की तैनाती इसका प्रमुख कारण है। इस स्थिति को पिछले 10 साल में सुधारने की कोशिश नहीं हुई है। 

     

  2. क्या है सेटअप: जिसका पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए 

     

    बाल संप्रेक्षण गृह

    • अपराध घटित होने पर पुलिस अपचारी बच्चों के खिलाफ अपराध दर्ज करती है। उसे पकड़ कर किशोर न्याय बोर्डकी अध्यक्ष में प्रस्तुत किया जाता है। किशोर न्याय बोर्ड के निर्देश पर अपचारी बालकों का बाल संप्रेक्षणगृह में रखा जाता है। प्रकरण की सुनवाई शुरू होती है। 

    प्लेस ऑफ सेफ्टी

    • यहां पर ऐसे बच्चों को रखा जाता है जो अपचारी बच्चों की श्रेणी में आते है, लेकिन अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होता है, जिसमें सजा सात साल या अधिक का प्रावधान है। 18 वर्ष से अधिक होने पर तीन माह में निर्णय लेना है कि प्रकरण बोर्ड में चलेगा या फिर बाल न्यायालय में। 

    विशेष गृह

    • विशेष गृह में ऐसे अपचारी बच्चों को रखा जाता है जिन्हें प्रकरण में सजा हो चुकी है। परिसर में अलग से भवन बनाया गया है। वहां का सेटअप और भोजन व्यवस्था बिलकुल अलग है, लेकिन अपचारी बच्चों का मनोरंजन और अन्य संसाधन एक साथ उपलब्ध कराया जाता है। 

     

  3.  

    दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह में लगातार घटनाएं हो रही लेकिन जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे 

    • 16 अगस्त 2017 की रात पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़ते मिले। इनमें से एक चार माह पहले संप्रेक्षण गृह से फरार हुआ था। 
    • 23 नवंबर 2014 को बाल संप्रेक्षण गृह से एक साथ करीब 37 बालक भाग निकले। भागने की ये सबसे बड़ी वारदात थी। 
    • 06 अक्टूबर 2013 को दो अपचारी संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। इसमें से एक ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। 

     

  4. करीब 13 की उम्र 18 साल से ज्यादा

     

    हाईकोर्ट में रिट दायर करने वाले अधिवक्ता सौरभ चौबे ने बताया, उस घटना के बाद मामले की जुडीशियल इनक्वायरी हुई। घटना की असल वजह और उसमें आई कमी को सुधार करने के मकसद से इनक्वायरी की जाती है। लेकिन अभी तक उस रिपोर्ट का खुलासा नहीं हो सका है। न ही उससे कोई सबक लिया गया है। 

    इन सबके बावजूद हो क्या रहा है, यह भी जानिए... 
    पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की दो बिल्डिंग में फ्लैश ऑफ सेफ्टी, आब्जर्वर रूम (संप्रेक्षण गृह) और स्पेशल रूम (विशेष गृह) का संचालन तो किया जा रहा है। ऐसे में तीन ही सेल में सोने से लेकर टॉयलेट तक अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। केवल सोने के अलावा दिनभर सभी सेल के बच्चे एक साथ दिनभर रहते हैं। 

     

  5. दो साल पहले हत्या हुई, आरोपी अधिक उम्र के थे 

     

    साल 2017 में एक बच्चा 345 के केस में बाल संप्रेक्षण गृह में पहुंचा। उससे विवाद की स्थिति बनने पर 6 अपचारियों की समूह ने दो किशोरों को घेर लिया। लाठी-डंडों से दोनों युवकों की जमकर पिटाई की, जिसके कारण एक ने दम तोड़ दिया। उस घटना में चार युवक 21 से 25 साल के बीच की उम्र के थे। 

     

  6. कमियों को दूर किया जाए 

     

    बाल संप्रेक्षण गृह में जेजे एक्ट का सही तरीके से पालन कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि कमियों को सुधारने के प्रयास नहीं किए गए हैं।

    सौरभ चौबे, अधिवक्ता और याचिकाकर्ता 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery