तेहरान। ईरान ने एलान किया है कि वह यूरेनियम संवर्धन की सीमा बढ़ाएगा। वह एक बार फिर 2015 में वैश्विक शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने की तैयारी में है। इस कदम से अमेरिका के साथ उसकी तनातनी और बढ़ सकती है।
अधिकारियों का कहना है कि समझौते की शर्तों के उल्लंघन का यह कदम 60 दिन में उठाया जाएगा। यूरेनियम संवर्धन की सीमा बढ़ाने की बात कहते हुए समझौते के उल्लंघन की तैयारी के साथ-साथ ईरान ने समझौता बचाने के लिए बातचीत का संकेत भी दिया है।
ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि यूरोपीय देशों के साथ बातचीत चल रही है। इस महीने के आखिर तक मंत्रीस्तरीय बातचीत की योजना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अमेरिका को इस समझौते से बाहर करते हुए ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे।
इसके ठीक सालभर बाद ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की सीमा बढ़ाने की बात कही है। समझौते के तहत ईरान को यूरेनियम का संवर्धन केवल 3.67 फीसद तक करने की अनुमति है।
इस सीमा तक संवंर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु बिजली बनाने में किया जा सकता है। परमाणु बमों के लिए यूरेनियम को ज्यादा संवंर्धित करना पड़ता है।
Comment Now