Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / आवारा कुत्ते से परेशान बुजुर्ग ने सीएम को लगाया फोन, आयुक्त खुद ही निकले कुत्तों को पकड़ने

Fri, Jul 5, 2019 7:50 PM

 

  • लापरवाह सिस्टम की खुली पोल : बोरसी इलाके में दो दिन से आवारा कुत्तों का आतंक
  • सीएम ऑफिस से सचिव ने किया आयुक्त को कॉल, जांच पर निकले तो एक को किया सस्पेंड

 

दुर्ग. शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है। नगर निगम दुर्ग कार्रवाई करने की बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया। जब बोरसी के रवि नायर ने आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कर दी। उन्होंने सीएम भूपेश को फोन किया और कहा, दुर्ग में आवारा कुत्तों का आतंक है। शिकायत के 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाउस से आयुक्त के पास फोन आते ही समयपाल शिव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया।

दो दिन पहले शिकायत, नहीं दिया ध्यान, इसलिए किया सीएम को फोन 

  1.  

    रवि नायर कहते हैं, दो दिन पहले शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उल्टा मुझसे कहते हैं कि हमने शिकायत आगे बढ़ा दी है, अब निगम जाने। इस पर मैंने यहां तक कहा कि मैं सीएम से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक से शिकायत करुंगा, फिर भी नहीं सुने। इसलिए सीएम को फोन किया। सभी जागरूक बने। सीएम हाउस में पदस्थ सौम्या ने बात कर रवि की शिकायत सुनी। सौम्या ने नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी को फोन किया। विशेष सचिव मंगई ने निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को खबर दी और 10 मिनट के अंदर निगम का अमला रवि नायर के घर पहुंच गया। इसके बाद आवारा कुत्ते की तलाश शुरू हुई। आधे घंटे के बाद कुत्ते को पकड़े। 

     

  2. आप हैं परेशान तो यहां करें शिकायत 

     

    आवारा कुत्तों के मामलों की शिकायत को लेकर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने तत्काल हेल्प डेस्क तैयार किया। उन्होंने इसके लिए निगम कर्मी राजेंद्र मिश्रा को अधिकृत किया है। आवारा कुत्तों से जुड़ी शिकायत को लेकर निदान 1100 या फिर राजेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर 8319860766 व 9669795455 पर शिकायत की जा सकती है।

     

  3. अब कुत्ते पकड़ने चलाएंगे मुहिम 

     

    हमने अपना काम किया है। मेरे सज्ञान में जैसे ही मामला आया मैं स्वयं मौके पर गया। पूरी जानकारी ली। उच्च अधिकारियों से बात की। उन्होंने निदान-1100 की शिकायतों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पहले आवारा कुत्ते के पकड़ा गया। अब अभियान चलाया जाएगा।

    सुनील अग्रहरि, आयुक्त नगर निगम दुर्ग

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery