जांजगीर-चांपा. मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द की गई है। वहीं रैक का अभाव होने के कारण 5 जुलाई को मुबई से छूटने वाली 12809 मुम्बई-हावडा मेल रद्द रहेगी। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व रेलवे खड़कपुर रेल मंडल के हावड़ा-खडकपुर सेक्शन के उलुवेडिया रेलवे स्टेशन में गर्डर बदलने का काम होगा। इसके कारण 10 घंटे ट्रैफिक ब्लॉक और पावर ब्लॉक रहेगा। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है।
उलुवेडिया रेलवे स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टिकोण से गर्डर बदलने का कार्य 6 जुलाई की रात साढ़े 10 बजे से 7 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक किया जाएगा इस कारण 10 घंटे तक ट्रेफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे 6 जुलाई को मुम्बई से चलने वाली मुम्बई- हावड़ा मेल 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 7 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-मुम्बई मेल 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी। पोरबंदर से चलने वाली पोरबन्दर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
चक्रधरपुर मंडल में गर्डर बदलने लिया जाएगा ब्लॉक - दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-चक्रधरपुर सेक्शन में स्थित मेजर ब्रिज संख्या 265 में संरक्षा की दृष्टिकोण से गर्डर बदलने का काम 5 जुलाई को ट्रेफिक व पावर ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके कारण 5 जुलाई को टाटानगर-इतवारी पैसेंजर नहीं आएगी।
इन गाड़ियों का बदला गया रूट
5 जुलाई को एलटीटी से चलने एलटीटी- हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस टाटानगर-चण्डिल जंक्शन-जयचण्डी पहाड़ जंक्शन-आसनसोल जंक्शन होकर चलेगी। 7 जुलाई को पुणे से चलने वाली पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस आसनसोल जंक्शन-जयचण्डी पहाड़ जंक्शन-चण्डिल जंक्शन -टाटानगर होकर चलेगी।
दक्षिण रेलवे चेन्नई रेल मंडल के मुकुन्दरायपुरम-तिरूवलम रेलवे स्टेशनों के बीच आवश्यक रख रखाव का काम 7, 10 एवं 14 जुलाई को 4 घंटे तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके कारण कुछ यात्री गाडियों का प्रभावित होंगी। 5 एवं 12 जुलाई को कोरबा से चलने वाली कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को जोलारपेटे जंक्शन में 25 मिनट तक रोका जाएगा। 9 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-एरूनाकुलम एक्सप्रेस को जोलारपेटे जंक्शन में 2 घंटे 40 मिनट तक रोका जाएगा।
Comment Now