Saturday, 13th September 2025

मप्र / प्रदेश के 86% हिस्से में लगातार छठे दिन भी बारिश, दमोह में 18 सेमी बारिश, 20 गांवों का संपर्क टूटा

Fri, Jul 5, 2019 7:38 PM

 

  • मंदसौर में बीते चौबीस घंटे में 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई, यहां शिवना नदी उफान पर
  • शिवपुरी शहर में 48 घंटे में कुल 107 मिमी बारिश दर्ज की गई

 

भोपाल. पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान बना हुआ है। गुरुवार को भी लगातार छठे दिन भी प्रदेश के 80 फीसदी हिस्से में बारिश हुई। कहीं तेज तो कहीं धीमी। सबसे ज्यादा दमोह में 18 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई। यहां खर्राघाट पुल डूब जाने से जबलपुर से संपर्क टूट गया और 20 गांवों में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। दमोह और तेंदूखेड़ा आने वाले ग्रामीणों को अब 20 किमी का चक्कर काटकर आना पड़ रहा है।

उधर मंदसौर में बीते चौबीस घंटे में 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। यहां शिवना नदी उफान पर है। मल्हारगढ़ में भी 3.7 इंच बारिश हुई। इंदौर, सागर, शिवपुरी, कोलारस समेत प्रदेश के बाकी हिस्से में भी नदी-नालों की यही स्थिति है। शिवपुरी शहर में 48 घंटे में कुल 107 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। 

नागदा में हनुमान पाला डेम ओवरफ्लो
चंबल के कैचमेंट एरिया और क्षेत्र में लगातार बारिश से गुरुवार सुबह हनुमान पाला डेम ओवरफ्लो हो गया। यहां बीते साल के मुकाबले 4 जुलाई तक 15.6 इंच बारिश हो चुकी है।

अगले तीन दिन ऐसी ही बारिश 
वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि जाे सिस्टम उत्तरी मध्यप्रदेश के सेंट्रल में था वाे दक्षिणी उत्तर प्रदेश की अाेर शिफ्ट हाे गया है। एेसे में राजधानी समेत राजगढ़, विदिशा समेत प्रदेश के कई शहरों में दो-तीन दिन तक ऐसी ही बारिश होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery