Sunday, 27th July 2025

शेयर बाजार / सेंसेक्स में 162 अंक की गिरावट, 39746 पर पहुंचा; निफ्टी भी 56 अंक गिरा

Fri, Jul 5, 2019 7:36 PM

 

  • बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स ने 39720 का निचला स्तर छुआ, निफ्टी 11900 के नीचे पहुंचा
  • सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे
  • बजट पेश होने से पहले बाजार में तेजी आई थी, सेंसेक्स 40 हजार के ऊपर पहुंच गया था

 

मुंबई. बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 161.96 अंक गिरकर 39,746.10 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी में भी 55.70 अंक की गिरावट आई और यह 11,891.05 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,719.85 और निफ्टी ने 11,880.85 के निचले स्तर को छुआ।

बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 124.35 अंक बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने अभी तक 40,032.41 का उच्च स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी में भी 35 अंक की बढ़त हुई। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 11,981.75 का उच्च स्तर छुआ। 

यस बैंक का शेयर 4% से ज्यादा गिरा

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स में यस बैंक का शेयर 4.62% गिर गया। इसके अलावा ओएनजीसी, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड और टीसीएस के शेयरों में 1 से लेकर 3% तक की गिरावट आई। वहीं कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स का शेयर 1 फीसदी तक बढ़ा।

विदेशी निवेशकों ने 29 करोड़ की इक्विटी बेची
गुरुवार तक के डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 28.95 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची जबकि घरेलू निवेशकों ने 58.59 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 68.66 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery