बर्मिंघम। मंगलवार को बर्मिंघम के मैदान पर बांग्लादेश को मात देकर समीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया के लिए यह पल बेहद खास रहा। जहां इस मैच में टीम इंडिया की जीत की दुआएं पूरे देश में हो रही थीं वहीं स्टेडियम में भी हजारों समर्थक टीम का हौंसला बढ़ा रहे थे। इन्ही फैन्स में थी एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल।
मैच के दौरान चारुलता आकर्षण का केंद्र रहीं। ये बुजुर्ग महिला पूरे समय भारतीय टीम को चियर करती नजर आईं और उनमें गजब का उत्साह देखा गया। पूरे मैच के दौरान उन्होंने बाजा बजाते हुए भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान कई बार उन्हें टीवी कैमरों ने भी कैद किया। खास बात ये है कि चारुलता क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं और 1983 में जब कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जब विश्व विजेता बनी थीं, तभी भी वे ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद थी।
जैसे ही मैच खत्म हुआ तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शतकवीर रोहित शर्मा ने ग्राउंड के बाहर मौजूद चारुलता से जाकर मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। चारुलता ने भी दोनों ही खिलाड़ियों को ढेर सारा आशीर्वाद देने के साथ ही आने वाले मैचों में जीत के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा। मुलाकात के बाद कोहली ने अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें शेयर करते हुए चारुलता पटेल को सबसे डेडिकेटेड फैन करार दिया।
उन्होंने लिखा, मैं भारतीय फैंस का उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं विशेषकर 87 वर्षीया चारुलताजी का। मैंने उनके समान पैशन वाला फैन संभवत: आज तक नहीं देखा। उम्र सिर्फ एक नंबर होता है। उनके आशीर्वाद से हम इसी तरह आगे बढ़ेंगे।
दरअसल, चारुलता पटेल पर सभी की निगाहें उस समय पड़ी जब वे बाजा बजाते हुए पूरी मस्ती के साथ भारतीय खिलाड़ियों को चियर कर रही थी। 87 साल की उम्र में वे किसी युवा फैन की तरह ही मैच का मजा ले रही थी। युवाओं की टोली के बीच चारुलता जमकर मस्ती करती नजर आईं। इसी दौरान कैमरामैन की नजरें उन पर पड़ी और फिर वे छा गई। मैच में दौरान कई बार उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। मैच में जब भारत की पकड़ से दूर जा रहा था तब वे भगवान गणेश से प्रार्थना करती दिखी।
आईसीसी की डिजिटल इनसाइडर रिद्धिमा पाठक ने चारुलता पटेल से बात की। उन्होंने बताया - मैं भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुई। लेकिन मेरे बच्चे सरे काउंटी से खेले हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद है। लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं, इसलिए मुझे भारत से बहुत ज्यादा लगाव है। मुझे लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। मैं 1983 में जब भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था, तब भी इंग्लैंड में ही थी। मैं शुरु में अफ्रीका में थी और तब से क्रिकेट देख रही हूं। काफी सालों से क्रिकेट पसंद है। जब नौकरी करती थी तो टीवी पर क्रिकेट देखती थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब भी मौका मिलता है तो वे स्टेडियम आकर मैच देखती हूं।
मैच के बाद विराट कोहली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने टीम की इस खास फैन से मुलाकात की और उन्हें टीम के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। भारत के लिए रोहित शर्मा के शानदार 104 और केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत के 8 मैचों से 13 अंक हो गए और वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
Comment Now