Sunday, 25th May 2025

Chhattisgarh Cabinet की बैठक में आज आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Wed, Jul 3, 2019 7:10 PM

रायपुर। Chhattisgarh Cabinet भूपेश कैबिनेट की बैठक बुधवार को शाम छह बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे जाएंगे। बैठक में 12 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा होगी। मानसून सत्र में पांच विभाग पंचायत, वित्त, उच्च शिक्षा, नगरीय प्रशासन और गृह के सात संशोधन विधेयक लाए जाएंगे। इसके अलावा अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में संशोधन विधेयकों और अनुपूरक बजट अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती दो अक्टूबर से प्रदेश में युनिवर्सल फूड पॉलिसी को लागू करने की घोषणा की है।

गरीब और सामान्य परिवारों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार ने 65 लाख परिवारों का राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। कैबिनेट में राशन कार्ड की छपाई पर बात हो सकती है। खाद-बीज के वितरण, उपलब्धता और आवश्यकता पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी पर अब तक हुए काम और इस योजना को भी आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।

यह पहली कैबिनेट की बैठक होती, जिसमें मुख्यमंत्री और 12 मंत्री उपस्थित होते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। मंत्री का एक खाली पद भर दिया गया है। इस कारण अमरजीत भगत पहली बार कैबिनेट की बैठक में उपस्थित रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भूटान दौरे पर होने के कारण बैठक में नहीं होंगे। मतलब, इस बार भी कैबिनेट की बैठक में 12 की जगह 11 मंत्री ही उपस्थित रहेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery