बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद किया। लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ अहम बातें शेयर की हैं। 43 साल की माही ने बताया है कि वह एक बच्चे की मां हैं और लिव इन में रहती हैं।
गोवा के बिजनेसमैन को कर रहीं डेट: अपनी अपकमिंग फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में माही ने कहा-मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड है। वह कैथोलिक नहीं है। वह गोवा में रहता है और एक बिजनेसमैन है। हमें शादी करनी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।हमपर शादी का कोई दबाव नहीं। मुझे आजादी और अपना स्पेस चाहिए। हम दोनों के लिए आजादी जरुरी है। हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और प्यार भी करते हैं। हर रिश्ते में सम्मान जरुरी होता है और हम रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इसे जरुरी भी मानते हैं। हां, हम लिव इन रिलेशनशिप में हैं।हमने शादी नहीं की लेकिन जरुर करेंगे।
ढाई साल की बेटी की हैं मां: मेरी एक बेटी है जो कि ढाई साल की है। उसका नाम वेरोनिका है। मेरी आंटी मुंबई में उसकी देखभाल करती हैं। मैं भी मुंबई में ज्यादातर समय बिताती हूं। माही ने देव डी, गुलाल, साहेब बीवी और गैंगस्टर, साहेब बीवी और गैंगस्टर 2 , दबंग जैसी फिल्मों में काम किया है।
Comment Now