मुंबई. शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स 303 अंक की बढ़त के साथ 39,697.90 पर पहुंच गया। निफ्टी में 83 प्वाइंट की तेजी देखी गई। इसने 11,871.70 का स्तर छुआ।
बाजार में तेजी की 3 वजह
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद फिलहाल के लिए थमने की वजह से दुनियाभर के प्रमुख बाजारों में तेजी आई है। भारत में भी इसका असर हुआ है। जी-20 में ट्रम्प और मोदी की मुलाकात के बाद अमेरिका-भारत के बीच व्यापार विवाद को लेकर भी चिंताएं कम हुई हैं। 5 जुलाई को आने वाले बजट में आर्थिक सुधारों के ऐलान की उम्मीद में भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं।
एक्सिस बैंक के शेयर में 1.5% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 28 और निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनटीपीसी और टाटा स्टील में 2-2 फीसदी उछाल आया। एक्सिस बैंक और यस बैंक करीब 1.5-1.5 फीसदी चढ़े।
दूसरी ओर रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 7% लुढ़क गया। हालांकि, निचले स्तर से 4% की रिकवरी देखी गई। रिलायंस म्यूचुअल फंड के 400 करोड़ रुपए के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के तय समय पर भुगतान में विफल रहने की खबर से शेयर में गिरावट आई।
एवरेडी इंडस्ट्रीज के शेयर में लोअर सर्किट लगा
शेयर 5% टूटकर 76 रुपए पर आ गया। लोअर सर्किट लगने की वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई। कंपनी के ऑडिटर प्राइस वाटरहाउस के इस्तीफे की खबर से शेयर में बिकवाली हावी हो गई।
Comment Now