Saturday, 24th May 2025

बयान / रिपोर्टर्स से बोले रोहित- शंकर हमारे नंबर-4 बल्लेबाज, आप ही चाहते थे पंत इस पोजिशन पर खेलें

Mon, Jul 1, 2019 8:23 PM

 

  • इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में यह बात कही
  • रोहित ने कहा कि अभी पंत को मध्यक्रम में कुछ और मैचों का अनुभव लेना होगा

 

लंदन. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप की पहली हार मिली। इसके बाद एक बार फिर भारत के मध्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम पहले ही साफ कर चुकी है कि विजय शंकर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे और उन्हें इस पोजिशन पर लगातार मौके दिए जाएंगे। 

जब एक रिपोर्टर ने रोहित से वर्ल्ड कप में एक भी मैच का अनुभव न खेलने वाले पंत को नंबर-4 पर भेजने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने समझदारी के साथ जवाब देते हुए कहा कि आप ही चाहते थे कि पंत को इस जगह पर मौका दिया जाना चाहिए। आप हमेशा कहते थे कि पंत कहां हैं? तो पंत नंबर-4 पर थे। इस पर कॉन्फ्रेंस हॉल में ठहाके लगे। रोहित ने कहा कि पंत को अभी वर्ल्ड कप का अनुभव लेने के लिए मध्यक्रम में कुछ समय बिताना होगा।

विजय शंकर की जगह खिलाए गए थे पंत

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को नंबर-4 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था। लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 29 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त टीम को 65 गेंदों पर 112 रन की जरूरत थी। मैच में हार के बाद फैंस ने एक बार फिर टीम के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाए। 

एड़ी में परेशानी की वजह से बाहर हुए शंकर

रोहित ने नंबर-4 पर ऋषभ पंत को खिलाने के फैसले पर कहा, “टीम में इस पोजिशन को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। मैच से पहले उनकी एड़ी में परेशानी हो गई। हर टीम में दो-तीन अस्थिर खिलाड़ी होते हैं। कभी न कभी टीम में एक-दो बदलाव होते हैं।” 

पिच धीमी होने से आखिर में मुश्किल हुई बल्लेबाजी

धोनी और जाधव का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, “जब आप मैच हारते हैं तो सवाल उठते ही हैं। हमने राहुल का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया। इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह जरूरी था कि जो भी खिलाड़ी फॉर्म में है वो अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदले। हम जानते थे कि जितनी देर हम बल्लेबाजी करेंगे, उतनी ही हमारी जीत की संभावना होगी। लेकिन पिच धीमी हो गई और डेथ ओवर्स में रन बनाना मुश्किल था। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery