नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संकटग्रस्त कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) और अन्य कर्जदार कंपनियों के बारे में कर्जदाता RBI के सात जून के सर्कुलर के तहत अगली कार्रवाइयों का फैसला करेंगे। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के साथ करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद SBI प्रमुख ने यह बात कही। SBI का DHFL में करीब 11,000 करोड़ रुपए का एक्सपोजर है, जबकि विभिन्न बैंकों ने कंपनी में 40,000 करोड़ की पूंजी लगा रखी है। हालांकि बैंकों ने DHFL को NPA घोषित नहीं किया है। फिर भी कंपनी में भारी भरकम एक्सपोजर के कारण बैंकों की चिंता बढ़ गई है।
वित्तीय सेवा सचिव से DHFL के मामले में चर्चा हुई या नहीं यह बताने से SBI के चेयरमैन ने इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी एक अकाउंट पर टिप्पणी नहीं करेंगे। RBI के सात जून के सर्कुलर के मुताबिक किसी अकाउंट के डिफॉल्ट करने के बाद बैंक 30 दिनों के बाद उस अकाउंट को NPA घोषित कर सकते हैं।
DHFL ने वित्तीय नतीजे की घोषणा टाली नई दिल्ली : DHFL ने शुक्रवार को पिछली तिमाही और पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजे की घोषणा को दो सप्ताह के लिए टाल दिया। कंपनी ने हाल में अपनी देनदारियों में डिफॉल्ट भी किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड की शनिवार को होने वाली बैठक 13 जुलाई, 2019 को होगी। शनिवार को होने वाली बैठक में वित्तीय नतीजे और आगामी सालाना आम बैठक के मुद्दों को मंजूरी दी जानी थी।
12 फीसद टूटे DHFL के शेयर : DHFL के शेयर बीएसई पर 11.75 फीसद गिरकर 72.10 रुपये पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 10.85 फीसद गिरकर 72.70 रुपये पर बंद हुए।
Comment Now