लीड्स। पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने जीत के क्रम को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए शेष दोनों मैचों जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा माना जा रहा था कि अफगानिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप में कुछ उलटफेर करेगी लेकिन आपसी विवादों में उलझी यह टीम अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान 7 मैचों से 7 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे क्रम पर है। उसने पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखा है। उसका इरादा अब अंतिम दोनों मैच (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) जीतकर अंतिम चार में प्रवेश करने का रहेगा।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। अनुभवी मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस मैच में युवा शाहिन अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टीम को इमाम उल हक और फखर जमान से शानदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी। बाबर आजम ने पिछले मैच में शतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। इसके चलते इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
अफगानी टीम से इस वर्ल्ड कप में कुछ उलटफेर की उम्मीद थी लेकिन टीम आपसी विवादों में उलझने के कारण पूरी ताकत के साथ खेलती हुई नहीं दिख रही है। टीम के प्रमुख गेंदबाज राशिद खान फॉर्म में नहीं है और अभी तक सिर्फ चार विकेट ले पाए है। टीम ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आफताब आलम की जगह दौलत जादरान को शामिल किया था लेकिन वे महंगे साबित हुए थे। इसके बावजूद इस मैच के लिए टीम में किसी परिवर्तन की उम्मीद है। टीम अपने सातों मैच हार चुकी है और अंतिम दो मैचों में अप्रत्याशित परिणाम देकर कुछ हद तक प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टीमें (संभावित) - पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), इमद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शाहिन अफरीदी।
अफगानिस्तान: गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, शमिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान।
Comment Now