Thursday, 22nd May 2025

प्रेग्नेंसी इफेक्ट / दूसरी बार मां बनने जा रहीं समीरा रेड्डी ने बताया- पहले बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थी

Thu, Jun 27, 2019 5:18 PM

बॉलीवुड डेस्क. दूसरी बार मां बनने जा रहीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का कहना है कि वो पहले बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर आस्क मी अ क्वेश्चन सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी विफलता के बारे में सवाल किया था और यह भी पूछा था कि वो इससे कैसे उबर पाईं? 

डिप्रेशन में जाना सबसे बड़ी विफलता थी: समीरा 

समीरा ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी विफलता पहले बच्चे को जन्म देने के बाद डिप्रेशन में चले जाना था। मैं इससे लड़ी नहीं। मुझे इस बात का अहसास काफी देरी से हुआ कि मुझे अपने शरीर और छवि को देखकर बुरा लगता है। मैं दुनिया से छुपती थी और चिंतिंत थी कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे? मैंने थेरेपी और होमियोपैथी का सहारा लिया। मैं ऐसा फिर से नहीं होने दूंगी।"

 

समीरा पहले भी कर चुकीं डिप्रेशन पर बात

  1.  

    नो एंट्री, रेस और दे दना दन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं समीरा रेड्डी आखिरी बार फिल्म 'तेज' (2012) में दिखाई दी थीं। 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से उन्होंने शादी की और 2015 में बेटे को जन्म दिया। अप्रैल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डिप्रेशन पर बात की थी। उन्होंने कहा था , "मैं शादी के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई। प्लान था कि प्रेग्नेंसी के बाद फिर से लाइमलाइट में आ जाउंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सबकुछ इसके उलट हुआ।"

     

  2. पहली डिलीवरी के बाद पांच महीने बेड पर रहीं

     

    समीरा ने कहा था "मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि प्रेग्नेंसी मेरे लिए इतनी मुश्किल होगी।  इंसान के तौर पर मैं बिल्कुल अलग हो गई थी। प्रेग्नेंसी के बाद मुझे प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से मैं करीब 4 से 5 महीने बेड रेस्ट पर रही। मेरा वजन बढ़ गया और मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगी।" 

     

  3.  

    समीरा के मुताबिक बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलो तक पहुंच गया था। बकौल समीरा, "सेक्सी सैम होने के बाद मैं मोटी हो गई थी। मेरा वजन 32 किलो ज्यादा हो गया था और मैं खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। मैं पूरी तरह मेस हो चुकी थी। जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है? इसे क्या हुआ? इससे मैं और हताश हो जाती थी।" 

     

  4.  

    एक्ट्रेस के मुताबिक, एक वक्त ऐसा भी आया, जब वो किसी तरह की चकाचौंध को बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं। उन्होंने कहा था, "सब जानते थे कि मैं डिप्रेशन में हूं। लेकिन मैं एक अच्छी मां थी। इन सब के बाद मुझे Alopecia Areata नाम की बीमारी हो गई,  जिसके चलते मेरे बालों में आए पैचेज बेटे के जन्म के 6 महीने बाद खत्म हो पाए। लेकिन इसका प्रेग्नेंसी से कोई लेना-देना नहीं था।" 

     

  5.  

    समीरा कहती हैं कि उन्होंने काफी मेहनत की। थेरेपी की मदद से समझा कि एक इंसान के तौर पर वो कितनी कन्फ्यूज्ड थीं। एक एक्ट्रेस के तौर पर वो क्या थीं और आज एक मां और पत्नी के रूप में क्या हो गई हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery