Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / रेलवे उप मुख्य अभियंता ने कार्यालय अधीक्षक को कॉलर पकड़कर पीटा

Thu, Jun 27, 2019 5:08 PM

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर कार्यालय में बुधवार को उप मुख्य अभियंता ने कार्यालय अधीक्षक को पहले धक्का मारकर कार्यालय से  बाहर किया और फिर कॉरीडोर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद कर्मचारियों ने अफसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जब कार्यालय अधीक्षक किशन कुमार सहीस दफ्तर पहुंचे तो वहां हाजिरी रजिस्टर नहीं था। पता चला उप मुख्य अभियंता निर्माण अरविंद कुमार मसीह के पास है। जब वे हस्ताक्षर करने के लिए उनके कार्यालय में गए तो उप मुख्य अभियंता ने हस्ताक्षर करने देने से मना कर दिया। पूछने पर कहा कि तुम्हारा तबादला चीफ इंजीनियर कार्यालय में कर दिया गया है।  


वहां जाकर काम करो। इस बात पर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा : उप मुख्य अभियंता मसीह ने कार्यालय अधीक्षक सहीस को धक्का देकर अपने कक्ष से बाहर निकाला और गाली देते हुए उसे मारने के लिए कॉरीडोर पर दौड़ाया और फिर कालर पकड़कर मारपीट की। यह नजारा सैकड़ों कर्मचारियों ने देखा। इससे नाराज कर्मचारी काम बंद करके कार्यालय से बाहर निकल गए। श्रमिक यूनियन के नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया। सीई कंस्ट्रक्शन डीआर टेम्भूर्णे के पास जाकर किशन कुमार सहीस का ट्रांसफर आदेश रद्द कर उसे यथावत काम करने देने की मांग की। इसके बाद डिप्टी सीपीओ कंस्ट्रक्शन ने 28 मई के किशन कुमार सहीस के तबादला आदेश को निरस्त कर दिया है।


उप मुख्य अभियंता का दफ्तर में कई लोगों से विवाद : कार्यालय अधीक्षक किशन कुमार सहीस ने बताया कि दो दिन पहले उप मुख्य अभियंता एके मसीह ने मुख्य कार्यालय अधीक्षक बी बेहरा को धमकाते हुए उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी और उसके बाद हाजिरी रजिस्टर अपने पास रखकर सभी कर्मचारी से उनके पास आकर हस्ताक्षर करने कहा। इससे पहले भी वे एक अफसर राम नरेश से उनके कार्यालय में जाकर विवाद कर चुके हैं। उनसे भी उन्होंने झूमा-झटकी की थी।

 
मैंने तो वीआरएस मांगा है फिर भी प्रताड़ित कर रहे : 
मेरी नौकरी को 20 साल हो चुके हैं। मुझे नौकरी नहीं करनी है, इसलिए मैंने नियमत: वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का आवेदन 3 जून को दिया है। इसके बाद 14 जून को मुझसे कहा गया कि मेरा तबादला चीफ इंजीनियर बिलासपुर कार्यालय कर दिया गया है। इस पर मैं चीफ इंजीनियर हंसराज शर्मा से मिला और वीआरएस तक यथास्थिति में काम करने दिया जाए। इस पर चीफ इंजीनियर शर्मा ने हामी भर दी। मंगलवार को उप मुख्य अभियंता मसीह ने रजिस्टर अपने पास रखकर सभी को वहीं हस्ताक्षर करने के लिए बुलवाया। जब मैं वहां गया तो यह कहने लगे कि तुम यहां के कर्मचारी नहीं हो हस्ताक्षर कैसे करोगे। इस बात पर जब मैने चीफ इंजीनियर शर्मा से हुई बातचीत को बताया तो वे भड़क गए और मुझे दौड़ाया और मेरा कालर पकड़कर घसीटने लगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery