Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / बारिश थमने से पारा 10 डिग्री बढ़कर 40 के करीब पहुंचा, रात में उमस से बढ़ी बेचैनी; कल से बारिश के आसार

Thu, Jun 27, 2019 4:57 PM

रायपुर . बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां कम होने से छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताहभर से बारिश रुक गई है। इस वजह से दिन का तापमान 10 डिग्री तक बढ़ गया है।

मानसून आने से जहां राहत मिली थी, वहीं एक बार फिर राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश गर्मी और उमस की चपेट में है। हालांकि मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 27 जून के बाद खाड़ी में सिस्टम डेवलप होने से राज्य में फिर से भारी बारिश होगी।

 
मानसून ने छत्तीसगढ़ में 22 जून को प्रवेश किया और आगे बढ़ गया। फिलहाल छत्तीसगढ़ के ऊपर किसी भी तरह का प्रभावी सिस्टम नहीं है। बादल नहीं होने से बारिश नहीं हो रही। हालांकि नमी अभी है। इसी वजह से नमी और तेज धूप के कारण उमस बढ़ गई है। खासतौर पर रात में उमस बेचैन कर रही है।

लालपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचटी चंंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अवदाब बन रहा है। इसके अगले दो दिन के भीतर प्रभावी होने के पूरे आसार हैं। इसका असर छत्तीसगढ़ में पड़ सकता है।

28 जून की रात या 29 जून को दिन में बारिश हो सकती है। इसके बाद 1, 2 और 3 जुलाई को अच्छी बारिश होने के पूरे आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बारिश इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि मानसून आगे बढ़ गया है। लोकल सिस्टम भी नहीं बन रहा है। आकाश में बादल नहीं है। प्रदेश में बुधवार को केवल शिवरीनारायण में ही बारिश हुई, चूंकि वहां पर बादल बने हुए थे, लोकल सिस्टम की वजह से वहां पर 2 सेमी पानी गिरा है।  

बिलासपुर सबसे अधिक गर्म : बिलासपुर में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है। यहां पारा सामान्य से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है। दिन का तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। रायपुर में पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह भी सामान्य से 6 डिग्री ऊपर है। 

प्रमुख शहरों को तापमान 
 

रायपुर     39.6 डिग्री
माना     39 डिग्री
बिलासपुर     40.6 डिग्री
पेंड्रा     36.1 डिग्री
अंबिकापुर     35.5 डिग्री
जगदलपुर     34.8 डिग्री
दुर्ग     39.4 डिग्री
राजनांदगांव    40 डिग्री

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery