Saturday, 24th May 2025

ICC World Cup 2019: स्टार्क की झन्नाटेदार यॉर्कर पर बोल्ड हुए स्टोक्स, देखें VIDEO

Wed, Jun 26, 2019 5:49 PM

लॉर्ड्स। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के 285/7 के जवाब में इंग्लैंड की पारी 44.4 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने किला लड़ाया लेकिन वे 89 रन बनाने के बाद मिचेल स्टार्क की झन्नादेदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।

स्टोक्स क्रीज पर जम चुके थे लेकिन स्टार्क की यॉर्कर इतनी तेज और सटीक थी कि इंग्लिश बल्लेबाज के पास उसका कोई जवाब नहीं था। स्टार्क ने 37वें ओवर की अंतिम गेंद पर इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली जिस पर स्टोक्स बल्ले को नीचे भी नहीं ला पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने निराशा में बल्ला जमीन पर पटक दिया। वे निराश थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वे शतकीय पारी खेलकर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिला सकते थे। स्टार्क की यॉर्कर पर स्टोक्स को बोल्ड होता देख स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश दर्शक सन्न रह गए। 177 के स्कोर पर स्टोक्स आउट हुए और इसके बाद इंग्लैंड की पारी 221 रनों पर सिमट गई।

स्टार्क की यह झन्नाटेदार गेंद 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई थी। इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट माना जा रहा है और इस गेंद पर स्टोक्स के आउट होते ही सोशल मीडिया पर स्टार्क की तारीफ की बाढ़ सी आ गई।

एक यूजर ने लिखा, स्टार्क की इस यॉर्कर को देखकर जसप्रीत बुमराह को भी जलन होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, इस यॉर्कर को कोई खेल नहीं सकता था। बधाई स्टार्क। एक फैन ने लिखा, स्टार्क की इस यॉर्कर को खेलना असंभव था। स्टोक्स ने शानदार पारी खेली लेकिन उनका आउट होना टीम को भारी पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा, स्टार्क ने सिर्फ स्टोक्स की बेल्स नहीं उड़ाई बल्कि इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery