Thursday, 22nd May 2025

हवाई सफर / सरकार ने सुरक्षा शुल्क 20 रुपए बढ़ाया, घरेलू यात्रियों को 1 जुलाई से 150 रु. देने होंगे

Sun, Jun 9, 2019 5:47 PM

 

  • पैसेंजर सर्विस फीस की जगह एविएशन सिक्योरिटी फीस लागू होगी, फिलहाल सुरक्षा शुल्क 130 रुपए 
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 3.25 डॉलर की बजाय 4.85 डॉलर चुकाने पड़ेंगे

नई दिल्ली. हवाई यात्रियों के लिए उड्डयन सुरक्षा शुल्क 1 जुलाई से 20 रुपए बढ़ जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय यात्रियों के लिए एविएशन सिक्योरिटी फीस (एएसएफ) 130 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने का फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 4.85 डॉलर होगा। पहले 3.25 डॉलर था। न्यूज एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा शुल्क के रूप में यात्रियों से फिलहाल पैसेंजर सर्विस फीस (पीएसएफ) ली जाती है। इसकी बजाय अब एविएशन सिक्योरिटी फीस लागू होगी। इसकी नई दरें 1 जुलाई (30 जून की रात 12 बजकर 1 मिनट) से लागू हो जाएंगी। 

एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत सरकार ने एविएशन सिक्योरिटी फी को मंजूरी दी है। इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल हवाईअड्डों की बकाया सुरक्षा राशि के भुगतान में किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery