Thursday, 22nd May 2025

नई फिल्म / पिंक की रीमेक के बाद फिर अजीत के साथ आए बोनी कपूर, रेसिंग पर बेस्ड होगी फिल्म

Sun, Jun 9, 2019 5:45 PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पिंक' की तमिल रीमेक 'नेरकोंडा पारवाई' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह 10 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें साउथ के सुपरस्टार अजीत लीड रोल में होंगे। इस फिल्म के अलावा दोनों एक और फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी रेसिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है। खबरों की मानें तो यह बतौर हीरो अजीत की पहली हिंदी फिल्म हो सकती है। 18 साल पहले उन्होंने हिंदी फिल्म 'अशोका' में छोटी सी भूमिका निभाई थी। 

फिल्म से जुड़ी खास बातें

  1.  

    • यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों ही भाषाओं में बनाई जाएगी। 
    • इसकी शूटिंग भव्य पैमाने‌ पर विदेशी लोकेशन्स पर की जाएगी। 
    • इस सिलसिले में फिल्म की टीम फिलहाल रेकी करने में जुटी हुई है। 
    • फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

     

  2. स्पीड लवर हैं अजीत

     

    अजीत को बाइक और कार के प्रति उनके जुनून के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई प्रतिस्पर्धात्मक रेस में भी हिस्सा लिया है और जीते भी हैं। जानिए उनके बारे में... 

    • 23 सितंबर 1990 में हुई नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप में पांचवा स्थान। 
    • नेशनल फॉर्मूला इंडियन सिंगल सीटर चैम्पियनशिप 2002 में चौथा स्थान। 
    • फॉर्मूला BMW एशियन चैम्पियनशिप 2003 में छठा स्थान। 
    • ब्रिटिश फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप 2004 में तीसरा स्थान। 
    • फॉर्मूला 2 यूरोपियन चैम्पियनशिप 2010 में 13वां स्थान। 

    इसके अलावा अजीत एयरो मॉडलिंग, मोटर साइक्लिंग, स्विमिंग,‌ बैडमिंटन, फोटोग्राफी और स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग का भी शौक रखते हैं। उनके रिकॉर्ड्स और गेम के प्रति लगाव को देखते हुए तो लगता है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प बनेगी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery