लंदन। विश्व कप क्रिकेट 2019 में मेजबान इंग्लैंड ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया। वर्ल्ड कप में इस बार खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने अपने पहले ही मैच में मजबूत दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से विशाल अंतर से हराया। रनों के लिहाज से इंग्लैंड की ये बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी हार है।
वर्ल्ड कप के इस ओपनिंग मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवरों में सिर्फ 207 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने ये मैच 104 रनों से जीत लिया। ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ी हार भारत के हाथों 2015 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में 130 रनों से हार मिली थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को 2007 के वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से भी बड़ी हार मिल चुकी है।
रन के लिहाज से वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
रन बनाम स्थान वर्ल्ड कप
130 भारत एमसीजी (मेलबर्न) 2015
104 इंग्लैंड ओवल (इंग्लैंड) 2019
83 ऑस्ट्रेलिया बस्सेटेरे (वेस्टइंडीज) 2007
67 बांग्लादेश प्रोविडेंस (गयाना) 2007
Comment Now