नई दिल्ली. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल समेत 20 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह रिपोर्ट दी। ऐसे लोगों के देश के बाहर जाने पर नजर रखी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ सर्कुलर जारी हुआ है उन पर पैसों के हेर-फेर या धोखाधड़ी और अनियमित लेन-देन के गंभीर मामलों में शामिल होने के आरोप हैं।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए काफी समय से लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही थी। जरूरत पड़ने पर इसमें और भी नाम जुड़ सकते हैं।
नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल को शनिवार को मुंबई में फ्लाइट से उतार लिया गया था। वो दुबई की फ्लाइट में सवार थे। बताया जा रहा है कि लुकआउट सर्कुलर जारी होने की वजह से ही उन्हें यात्रा करने से रोका गया। नरेश गोयल के खिलाफ एमसीए और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज की वित्तीय अनियमितताओं में नरेश गोयल की संदिग्ध भूमिका को लेकर कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज के लोन की राशि दूसरी फर्मों में डायवर्ट करने के मामले की एसएफआईओ जांच कर रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपों की जांच होने तक सरकार चाहती है कि गोयल देश में ही रहें। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों के मामले में आलोचना झेलने के बाद सरकार और एजेंसियां आर्थिक मामलों के आरोपियों को लेकर सतर्कता बरत रही हैं।
Comment Now