बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान और कटरीना कैफ ने सोमवार को डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर 3 के लिए स्पेशल एपिसोड शूट किया। वो वहां अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कटरीना जहां पीले रंग की साड़ी में दिखाई दीं तो वहीं सलमान ने रिप्ड डेनिम और प्लेन टी-शर्ट के साथ जैकेट पहनी हुई थी। शो की जजों शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर ने सलमान और कटरीना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान ने की मस्ती
- सुपर डांसर के सेट पर सलमान खान कंटेस्टेंट्स (बच्चों) के साथ मस्ती के मूड में देखे गए। उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर कंटेस्टेंट सक्षम शर्मा के साथ पुश-अप्स लगाए और फिर उनकी मासूमियक के आगे हाथ जोड़ लिए। सक्षम सुपर डांसर के इस सीजन के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। शो के जज भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। वो अपनी मासूमियत और डांस से सबका दिल जीत लेते हैं। लेकिन उनके मुस्कराते चेहरे के पीछे एक दर्द भी छुपा हुआ है। एक एपिसोड के दौरान लुधियाना, पंजाब के रहने वाले सक्षम के पिता ने बताया था कि जब वो सिर्फ 6 महीने के थे, तभी गैस सिलेंडर फटने से उनकी मां की मौत हो गई थी।
5 जून को रिलीज होगी भारत
- भारत अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। 2014 में आई साउथ कोरियन मेलोड्रामा ओड टू माय फादर पर बेस्ड भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comment Now