Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / 40 रुपए से अधिक बकाया रहा तो बिजली बिल आधा नहीं होगा

Tue, May 28, 2019 6:35 PM

 

  • विभाग कर रहा नए सॉफ्टवेयर पर काम, बिल जमा करने का क्रम टूटा तो लाभ ब्लॉक
  • राज्य सरकार की है 400 यूनिट तक घरेलू बिजली बिल हाफ करने की योजना

बिलासपुर. राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ करने की योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं। बिल जमा करने का क्रम टूटने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा। विभाग ऐसे सॉफ्टवेयर में काम कर रहा है जिसमें अब बकाया होने पर बिल में मिलने वाला लाभ अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। वर्तमान में मिल रहे बिजली बिल में सरकार 400 यूनिट तक की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल करने का लाभ दे रही है।

पिछला बकाया जमा करने वालों को ही मिलेगा लाभ

  1.  

    बिलिंग विभाग ने स्थाई प्रभार, ऊर्जा प्रभार और वेरिएबल कास्ट एडजस्टमेंट (वीसीए) को जोड़कर बिल आधा किया है। खास बात यह है कि पिछला बकाया जमा करने वालों को ही इसका लाभ मिल रहा है और आगे मिलता रहेगा। जबकि विद्युत शुल्क और ऊर्जा विकास उपकर का चार्ज पूरा लग रहा है। जिनका बकाया 40 रुपए से ज्यादा होगा उनको बिजली बिल आधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। 

     

  2.  

    विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे विभाग को एरियर्स बचने का लाभ मिलेगा, तो लोगों को अपना बिल समय पर जमा करने की आदत पड़ेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर नेहरू नगर के कार्यपालन यंत्री सीएम वाजपेयी ने बताया कि विभाग एसएपी (सैप) नाम का साफ्टवेयर उपयोग कर रहा है। इसमें ऐसी व्यवस्था फीड है कि 40 रुपए से ज्यादा बकाया होने पर छूट नहीं मिल पाएगा। जिन्हें छूट का लाभ लेना है उन्हें हर माह बिल जमा करना ही होगा। 

     

  3. मोबाइल पर नहीं मिल रहा है मैसेज 

     

    इधर आधा बिल मिलने से लोगों में जहां खुशी है, वहीं उनकी शिकायत है कि जब से यह सिस्टम शुरू हुआ है, तब से उनके मोबाइल पर बिल मिलना बंद हो गया है। वे कई बार विभाग के साइट में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाए, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 

     

  4. विभाग का सेंट्रलाइज नंबर 1912 फेल 

     

    इधर कुछ दिन से विभाग का सेंट्रलाइज नंबर 1912 पर कॉल नहीं लगने की भी शिकायत लोगों ने की है। बिलासपुर के लोगों को इस नंबर पर फोन करने पर मध्यप्रदेश की कंपनी के सेंट्रल नंबर पर कॉल लग रहा है। इससे बिजली बंद होने और दूसरी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery