Thursday, 22nd May 2025

लोकसभा चुनाव / सेंसेक्स 1015 अंक चढ़कर पहली बार 40100 के ऊपर पहुंचा, निफ्टी 12000 के पार

Thu, May 23, 2019 7:47 PM

 

  • मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 750 अंक नीचे आया
  • बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के आसार, एग्जिट पोल के बाद सोमवार को सेंसेक्स 1422 अंक चढ़ा था
  • 16 मई 2014 को एनडीए की जीत पर सेंसेक्स पहली बार 25000 पर पहुंचा था

मुंबई. शेयर बाजार में जोरदार तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 481.56 अंक की बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुला। कारोबार के दौरान 1015 अंक चढ़कर 40,124.96 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की शुरुआत 163 अंक ऊपर 11,901.30 पर हुई। कारोबार के दौरान 303 प्वाइंट चढ़कर 12,041.15 के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलने की वजह से निवेशक स्थिर सरकार आने की उम्मीद में खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली होने की वजह से सेंसेक्स ने 750 अंक की बढ़त गंवा दी।

निवेशकों को 2.87 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ 
सेंसेक्स की तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.87 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1,53 लाख 56 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया। बुधवार को 150 लाख 69 करोड़ रुपए था।

एसबीआई के शेयर में 6% बढ़त

इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर में 6-6 फीसदी बढ़त देखी जा रही है। लार्सन एंड टूब्रो में 3.5% और पावर ग्रिड में 2.5% का उछाल आया है। दूसरी ओर वेदांता में और टाटा मोटर्स में 1-1 फीसदी नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
अडाणी पोर्ट्स 8.32%
यस बैंक 8.03%
बीपीसीएल 6.86%
इंडसइंड बैंक 6.06%
एसबीआई 5.94%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
आईटीसी 2.34%
वेदांता 1.83%
हिंडाल्को 1.64%
सन फार्मा 1.04%
एचडीएफसी बैंक 0.88%

बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहेगा: विश्लेषक

विश्लेषकों का कहना है कि नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहे तो बाजार में 10% की रैली आ सकती है। नतीजे विपरीत रहे तो इनती ही गिरावट आ सकती है। आज भारी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। नतीजों की स्थिति पूरी तरह देर शाम तक या रात तक स्पष्ट हो पाएगी इसलिए बाजार पर शुक्रवार को भी असर पड़ेगा।

बाजार की चाल की पर सेबी की नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (रिटेल रिसर्च) दीुपक जेसानी का कहना है कि नतीजों के दौरान बाजार में अस्थिरता रहेगी। बाजार नियामक सेबी और स्टॉक एक्सचेंजे ने उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों की कीमतों में हेर-फेर रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।  

एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1,422 और निफ्टी में 421 अंक का उछाल आया था। रविवार को एग्जिट पोल जारी हुए थे जिनमें एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया गया।

रुपया 26 पैसे मजबूत हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे बढ़कर 69.40 पर पहुंच गया। शुरुआत 69.45 पर हुई थी। बुधवार को 6 पैसे की बढ़त के साथ 69.66 पर बंद हुआ था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery