समस्तीपुर (बिहार). समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के भूसवर गांव में सोमवार शाम दबंगों ने पिता और बेटी को पेड़ से बांध कर पीटा। सूचना मिलने पर गांववालों ने पिता और बेटी को मुक्त कराया। मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की।
रोसड़ा के डीएसपी अरुण दुबे ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पीड़ित रहीम मियां के बयान पर गांव के ही नवाब मियां समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रहीम की जमीन पर नवाब घेराबंदी कर रहे थे। रहीम और उसकी बेटी रुकसाना ने इसका विरोध किया। इससे नाराज दबंगों ने पिता-बेटी को पेड़ से बांध कर पिटाई शुरू कर दी। डीएसपी अरुण दुबे ने बताया कि रहीम की पत्नी हसीना दोनों को बचाने पहुंची, तो लोगों ने उसकी भी पिटाई की। बाद में गांव के लोग एक साथ आए और दोनों को मुक्त कराया।
Comment Now