राजगढ़ (धार)। रक्षाबंधन 15 अगस्त को है, लेकिन मोहनखेड़ा जैन तीर्थ में 13 साल की हर्षिता ने इकलौते भाई आदित्य जैन को बुधवार को राखी बांधी। दरअसल हर्षिता के लिए ये आखिरी मौका था जब सांसारिक जीवन जीते हुए वह राखी बांध रही थी। बुधवार को ही मोहनखेड़ा में आचार्य ऋषभचंद्रजी की निश्रा में दीक्षा लेने के साथ वह साध्वी हर्षितगुणाश्रीजी बन गई है।
Comment Now