Thursday, 22nd May 2025

रिएक्शन / भारती सिंह बोलीं- 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', सेट पर तबियत बिगड़ने के बाद से लग रहे थे प्रेग्नेंसी के कयास

Mon, May 6, 2019 7:42 PM

बॉलीवुड डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों शो 'खतरा खतरा खतरा' में काम कर रही हैं। हाल ही में जब सेट पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए। लेकिन खुद भारती ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मेरा वजन ज्यादा है, इसलिए लोग कभी-कभी ऐसे कयास लगाने लगते थे। हर्ष (पति) और मैं बेबी चाहते हैं, लेकिन इसकी प्लानिंग हम नवंबर में शुरू करेंगे। फिलहाल, जिंदगी इतनी व्यस्त चल रही है कि मैं बेबी के बारे में सोच भी नहीं सकती।"

तबियत खराब होने की असली वजह

- 32 साल की भारती से जब पूछा गया कि सेट पर तबियत खराब होने की असली वजह क्या थी? जवाब में उन्होंने कहा, "लोगों ने मुझे गिरते हुए देखा, लेकिन यह गैस्ट्रिक प्रॉब्लम की वजह से था।" बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भारती और हर्ष ने बेबी प्लान के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "2019 में हम बेबी प्लान करेंगे और अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।"

प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हैं भारती

- 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी कर चुकीं भारती का कहना है कि वे मदरहुड को लेकर काफी सीरियस हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हूं। खुद को बेबी बंप के साथ स्टेज पर इमेजिन करती रहती हूं।" जब भारती से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बेबी प्लान क्यों नहीं किया? तो उन्होंने जवाब दिया, "चैनल की लड़कियां बोल देती हैं कि हर्ष अभी मत करो बेबी, अभी काम करो। वह रात में 1-1 बजे घर आता है तो बेबी कैसे होगा?" इसके जवाब में हर्ष ने कहा, "कोई बात नहीं, एक दिन 9 बजे आ जाऊंगा।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery