बिलासपुर | सूरज की तपिश चरम पर है। पानी का संकट भी गहराने लगा है। इंसान तो अपनी प्यास जैसे-तैसे बुझा लेता है, लेकिन मुश्किल हो चली है बेजुबान परिंदों और वन्यप्राणियों के लिए।
यह तस्वीर बिलासपुर के करीब कानन पेंडारी की है जहां तेज गर्मी और प्यास से एक पक्षी (ग्रीन-बी-इटर) की जान जा चुकी है, पास बैठा दूसरा पक्षी भी असहाय है। फोटो: भूपेंद्र नारायण नवरंग
भास्कर विचार सिर्फ इतना करें कि घरों के बाहर पानी भरा सकोरा रख दें... एक जीव की जान जाने की यह छोटी सी तस्वीर बड़े खतरे से अगाह कर रही है। सैकड़ों पक्षी तेज गर्मी और प्यास से जान गंवा चुके हैं या गंवाने की कगार पर हैं। हम अपने घर के सामने या छत पर पानी का सकोरा रखकर इन बेजुबान परिंदों को मरने से बचा सकते हैं। आपकी एक छोटी सी पहल से इन बेजुबानों के लिए बड़ी राहत होगी।
Comment Now