बैंकाक. एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। देश के लिए पहला स्वर्ण पदक अमित पंघल ने जीता। दूसरा गोल्ड मेडल पूजा रानी ने दिलाया। अमित पंघल ने 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरियाई बॉक्सर किम इनकू कोरिया के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की। पूजा ने 81 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन वांग लिना को हराया।
भारत के 6 बॉक्सर फाइनल में पहुंचे थे, 2 स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे
इस प्रतियोगिता में भारत के 13 में से 6 बॉक्सर अमित पंघल, कविंदर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, आशीष कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, अमित और पूजा को छोड़कर कोई भी फाइनल में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज की चुनौती तोड़ नहीं पाया।
दीपक ने रजत पदक जीता
दीपक सिंह 49 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हार गए। राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें फाइनल में उज्बेकिस्तान के नोदिरजोन मिर्जाहमेदोव ने हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
सिमरनजीत को भी सिल्वर से संतोष करना पड़ा
64 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में सिमरनजीत कौर को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें वर्ल्ड चैम्पियन चीन की डोऊ डान ने हराया। डोऊ ने पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भी सिमरन को हराया था।
पंघल का इस साल का दूसरा गोल्ड मेडल
पंघल का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने फरवरी में बुल्गारिया में हुए स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था। पंघल पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
एक महीने पहले ही पंघल की वेट कैटेगरी बदली थी
हरियाणा के रहने वाले पंघल को पिछले साल एआईबीए के ओलिपिंक प्रोग्राम से हटा दिया गया था। इस कारण उन्हें 49 से 52 किग्रा भार वर्ग में अपनी चुनौती पेश करनी पड़ी। हालांकि, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित ने भारत को इस कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल दिलाया।
Comment Now