बॉलीवुड डेस्क. पिछले कई दिनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा की शादी की ख़बरें सुनने को मिल रही हैं।शादी से जुड़ी डेट्स, डेस्टिनेशन तय करने की ख़बरें भी आ चुकी हैं। पहले कहा गया था कि अर्जुन-मलाइका 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब इस कपल के जून में शादी करने की अफवाहें हैं। इस बारे में अर्जुन कपूर ने मीडिया इंटरव्यू में बात की है।
अर्जुन ने कहा-नहीं,मैं शादी नहीं कर रहा, मैं अभी 33 साल का हूं और मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं है।अगर मैं शादी करूंगा तो लोगों को पता चल जाएगा।आजकल एक हद के बाद कुछ भी छुप नहीं सकता। कयासों से कोई नुकसान नहीं लेकिन मैं मानता हूं कि हर बार उनपर प्रतिक्रिया देना मुझे पसंद नहीं। इसके अलावा लगातार प्रतिक्रिया देना भी थकाऊ हो जाता है। इस विषय पर जरूरत से ज्यादा गॉसिप हो चुके लेकिन मेरे मन में किसी के लिए कड़वाहट नहीं। इस इंटरव्यू में अर्जुन ने माना कि मलाइका उनके लिए स्पेशल हैं।
मलाइका ने भी दी थी प्रतिक्रिया: मलाइका ने भी पिछले दिनों अर्जुन कपूर से शादी की खबरों का खंडन कर दिया था। मलाइका ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, ये सब बकवास है और इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। दरअसल, ढाई साल पहले अरबाज खान के साथ शादी टूटने के बाद मलाइका और अर्जुन के रिलेशन में होने की चर्चा आम हो गई हैं। दोनों कुछ दिनों पहले मालदीव में छुटि्टयां मनाकर भी लौटे थे। मलाइका 45 साल की हैं।
Comment Now