Thursday, 22nd May 2025

स्टार किड / पिता आमिर के मापदंडों पर खरे नहीं उतरे जुनैद, इसलिए नहीं मिला ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल

Wed, Apr 24, 2019 5:23 PM

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड में लॉन्च होने वाले स्टारकिड्स की लिस्ट में इस साल आमिर खान के साहबजादे जुनैद का नाम भी शामिल होता, पर उनके मि. परफेक्शनिस्ट पिता के ऊंचे मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण वह यह मौका पाते-पाते चूक गए। आमिर के करीबियों ने इस जानकारी से अवगत कराया कि, ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुनैद की ग्रैंड लॉनचिंग तय थी। इसके लिए जुनैद की कुछ महीने ट्रेनिंग भी हुई। उन पर फिल्म के कुछ सीन भी फिल्माए भी गए पर उनकी परफॉर्मेंस से उनके पिता आमिर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए। जुनैद ने अपनी तरफ से जोर तो बहुत लगाया पर आमिर के एक्सपेक्टेशन लेवेल को मैच नहीं कर पाए।

आमिर को लगा कि जुनैद मूल फिल्म के टॉम हैंक्स वाले रोल को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नायक के तौर उस मैच्योरिटी के साथ प्ले नहीं कर पाएंगे। लिहाजा उन्होंने फिर कमान अपने हाथों में ले ली। तय किया कि वह इस रोल को खुद ही प्ले करेंगे। बहरहाल, आमिर फिल्म के प्री प्रोडक्शन वर्क में काफी लंबा टाइम ले रहे हैं।

लाल सिंह के रूप में आमिर आएंगे नजर

  1. जुनैद की क्रिएटिव साइड पर एक नजर

     

    • अमेरिकन अकेडमी ऑफ ड्रामा आर्ट से थिएटर
    • एक्टिंग की स्टडी की है।
    • ‘पीके’ में डायरेक्टर को असिस्ट किया।
    • एक साल से लगातार थिएटर में भाग लेते हैं।
    • रूबरू रोशनी’ के प्रमोशन से जुड़े रहे।
       

     

  2. और भी एक्टर्स किए हैं लॉन्च

     

    आमिर खान ने और भी एक्टर्स को अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है। ‘तारे जमीं पर’ के माध्यम से दर्शील सफारी को और ‘दंगल’ से जायरा वसीम, अपारशक्ति खुराना, सान्या मल्होत्रा को उन्होंने मौका दिया था।
     

     

  3. अपने बच्चों की बाॅलीवुड में एंट्री पर क्या हैं आमिर खान के विचार...

     

    • मेरे बच्चों को फिल्मों में काम से पहले पूरा प्रोसेज फॉलो करना होगा। उन्हें ऑडिशन देना होगा आैर स्क्रीन टेस्ट पास करना होगा। बिना ऑडिशन तो वे मेरे होम प्रोडक्शन में भी काम नहीं पा सकते। (कुछ समय पूर्व मीडिया से चर्चा में बोले थे)
    • मेरे बच्चेजुनैद और ईरा बॉलीवुड में एंट्री के इच्छुक हैं पर यदि वे डिजर्व नहीं करते होंगे तो मैं उनके लिए कोई एक्टिवली सपोर्ट नहीं कर पाऊंगा। (करण जौहर के शो पर बोले थे)

     

  4. ‘लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो करेंगी जायरा वसीम

     

    उधर खबर है कि आमिर की फेवरेट जायरा वसीम ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘टीम को फीमेल लीड का युवा किरदार निभाने के लिए एक युवा चेहरे की जरूरत है। इसके लिए जायरा के नाम पर विचार किया जा रहा है। आमिर का मानना है कि उनका लुक किरदार के मुताबिक है और उनके अंदर रोल को निभाने की स्किल्स भी हैं। यह एक बड़ा कैमियो होगा जिसमें जायरा का ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। उन्होंने लुक टेस्ट दिया है और वे जल्द ही बोर्ड पर आ सकती हैं।’

     

  5. असफलता का कारण अधूरी तैयारियां

     

    अक्सर मेकर्स और एक्टर अपने बच्चों की लॉन्चिंग को लेकर मोह में घिर जाते हैं। कई बार आधी अधूरी तैयारियों के साथ भी स्टार किड्स लॉन्च होते रहे हैं। नतीजतन, हाइप होने के बावजूद या तो पहली फिल्म के ही लिट्मस टेस्ट में वे फेल हो जाते हैं या फिर आगे एकाध फिल्मों के बाद गुम होकर रह जाते हैं।

     

  6. आधी-अधूरी तैयारियों के चलते ये स्टारकिड्स हुए असफल

     

    नाम  पैरेंट्स  लाॅन्चिंग   फिल्म
    महाक्षय चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती जिमी (2008)
    आर्य बब्बर राज बब्बर अब के बरस (2002)
    उदय चोपड़ा यश चोपड़ा मोहब्बतें (2000)
    तनीष मुखर्जी तनूजा श्श्श्श्श... (2003)
    सिकंदर खेर किरण खेर वुडस्टॉक विला (2008)
    जैकी भगनानी वासु भगनानी कल किसने देखा (2009)
    अध्ययन सुमन  शेखर सुमन हाल ए दिल (2008)
    शाशा आगा सलमा आगा औरंगजेब (2013)
    फरदीन खान   फिरोज खान प्रेम अग्न (1998)
    अक्षरा हासन कमल हासन शमिताभ (2015)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery