बॉलीवुड डेस्क. फिल्म मेकर्स और स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं, लेकिन सलमान खान इसका अपवाद बनकर सामने आए। सलमान की अपकमिंग फिल्म भारत का ट्रेलर बिना किसी प्रमोशन या शाेरगुल के रिलीज हो चुका है। करीब 3 मिनट का यह ट्रेलर भारत-पाकिस्तान विभाजन और उसके बाद एक आम आदमी के बाकी के जीवन पर आधारित है। फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत के ट्रेलर में देश की 71 साल की जर्नी दिखाई है। ट्रेलर में सलमान की आवाज में नरेशन सुनाई दे रहा है। मौत के कुएं में बाइक चलाते, गवर्नमेंट जॉब के लिए इंटरव्यू देते, माइन में काम करते, नेवी ऑफिसर और एक बुजुर्ग इंसान के रूप में सलमान के पांच अवतार दिखाए गए हैं।
सलमान जिस जॉब के लिए कटरीना यानी मैडम सर से मिलते हैं, उसी जॉब के दौरान वे जख्मी भी दिखाए गए हैं। माइन में हुए ब्लास्ट में फंसे भारत यानी सलमान मुश्किल से बाहर आ पाते हैं। इसके बाद सलमान किसी गौतम और गुड़िया को खोजते नजर आए हैं। जिसके लिए वे हाथों में उनके नाम की तख्ती लेकर बाघा बॉर्डर पहुंचते हैं।
ट्रेलर में भारत यानी सलमान के पिता का रोल जैकी श्रॉफ ने निभाया है। वहीं सुनील ग्रोवर सलमान के दोस्त के रोल में दिखाई दिए हैं। इनके अलावा फिल्म में तब्बू, आसिफ शेख, सोनाली कुलकर्णी और नोरा फतेही भी होंगी। प्रोडक्शन अतुल कुलकर्णी ने किया है। ट्रेलर के बैकग्राउंड में दो सॉन्ग्स सुनाई दिए हैं, जिनमें एक है- 'डूब जाऊं तेरी आंखों के ओशन में, स्लो मोशन में' है और दूसरा गाना है- जिंदा हूं मैं तुझमें तुझमें रहूंगा जिंदा।
Comment Now