Thursday, 22nd May 2025

ट्रेलर / रिलीज हुआ सलमान की फिल्म 'भारत' का ट्रेलर, दिखी एक देश और एक इंसान की जर्नी

Mon, Apr 22, 2019 11:18 PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म मेकर्स और स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं, लेकिन सलमान खान इसका अपवाद बनकर सामने आए। सलमान की अपकमिंग फिल्म भारत का ट्रेलर बिना किसी प्रमोशन या शाेरगुल के रिलीज हो चुका है। करीब 3 मिनट का यह ट्रेलर भारत-पाकिस्तान विभाजन और उसके बाद एक आम आदमी के बाकी के जीवन पर आधारित है। फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है।  

फिल्म भारत के ट्रेलर की खासियत

  1.  

    अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत के ट्रेलर में देश की 71 साल की जर्नी दिखाई है। ट्रेलर में सलमान की आवाज में नरेशन सुनाई दे रहा है। मौत के कुएं में बाइक चलाते, गवर्नमेंट जॉब के लिए इंटरव्यू देते, माइन में काम करते, नेवी ऑफिसर और एक बुजुर्ग इंसान के रूप में सलमान के पांच अवतार दिखाए गए हैं। 
     

     

  2.  

    सलमान जिस जॉब के लिए कटरीना यानी मैडम सर से मिलते हैं, उसी जॉब के दौरान वे जख्मी भी दिखाए गए हैं। माइन में हुए ब्लास्ट में फंसे भारत यानी सलमान मुश्किल से बाहर आ पाते हैं। इसके बाद सलमान किसी गौतम और गुड़िया को खोजते नजर आए हैं। जिसके लिए वे हाथों में उनके नाम की तख्ती लेकर बाघा बॉर्डर पहुंचते हैं। 

     

  3.  

    ट्रेलर में भारत यानी सलमान के पिता का रोल जैकी श्रॉफ ने निभाया है। वहीं सुनील ग्रोवर सलमान के दोस्त के रोल में दिखाई दिए हैं। इनके अलावा फिल्म में तब्बू, आसिफ शेख, सोनाली कुलकर्णी और नोरा फतेही भी होंगी। प्रोडक्शन अतुल कुलकर्णी ने किया है। ट्रेलर के बैकग्राउंड में दो सॉन्ग्स सुनाई दिए हैं, जिनमें एक है- 'डूब जाऊं तेरी आंखों के ओशन में, स्लो मोशन में' है और दूसरा गाना है- जिंदा हूं मैं तुझमें तुझमें रहूंगा जिंदा। 

     

  4. सलमान के शानदार डायलॉग

     

    • जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है। 
    • जवानी हमारी एकदम जानेमन थी 
    • कुछ रिश्ते खून से होते हैं और कुछ जमीन से, तेरे पास दोनों हैं।
    • हर मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे एक दर्द छिपा होता है, और शायद वही दर्द आपको जिंदा रखता है।
    • देश लोगों से बनता है और लोगों की पहचान उनके परिवार से होती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery