Monday, 1st December 2025

प.बंगाल / मोदी का ममता पर तंज- सैनिकों की वीरता के नहीं, चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजें

Sat, Apr 20, 2019 5:44 PM

 

  • मोदी ने कहा- बंगाल में हारने की बौखलाहट में तृणमूल सरकार जघन्य अपराध कर रही
  • 'तृणमूल के गुंडों की धमकी के बावजूद किसान, मजदूर, व्यापारी, माताएं-बहनें और नौजवान वोट देने निकले'

लखनऊ/कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ा दी है। दीदी, अगर सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजो, सैनिकों की वीरता के सबूत खोजना बंद करो। मोदी आज उत्तरप्रदेश में एटा और बरेली और बिहार के फारबिसगंज में भी रैलियां करेंगे। यूपी में मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे।

'23 मई के बाद दीदी को विकास रोकने का नतीजा समझ आएगा'
मोदी ने कहा, "पूरा देश कह रहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा होने वाला है। स्पीडब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने, उनके पैसे लूटने और विकास रोकने का नतीजा क्या होता है। मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया। उनकी धमकियों के बावजूद किसान, मजदूर, व्यापारी, माताएं-बहनें और नौजवान वोट देने निकल पड़े। बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई है। उसने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर भी लगाम लगा दिया है। इस बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वह भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या की गई।"

'ममता ने मां, माटी और मानुष के नाम पर धोखा दिया'
प्रधानमंत्री ने कहा, "आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया, लेकिन उन्होंने आपके मां, माटी और मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है। यह गलती आपने ही नहीं मैंने भी की। जब मैं उन्हें टीवी पर देखता था या कभी मिलता था तो लगता था कि वो सादगी की मूर्ति हैं, बंगाल का भला चाहती हैं। लेफ्टिस्टों से बंगाल की मुक्ति चाहती हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैंने उनके काम देखे तो मेरा माथा शर्म से झुक गया। अब मैं भी उन्हें पहचान गया हूं और बंगाल का तो बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है। पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली। फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही विधायक-सांसद बना दिया। आपका यह चौकीदार पाई-पाई का हिसाब लेगा। अब यह चाहे जितनी ताकत लगा लें, इंसाफ होने से नहीं रोक पाएंगे।"

'दीदी के पास गुंडों के लिए पैसा है, कर्मचारियों के लिए नहीं'
मोदी ने कहा, "जिस तरह बुआ-भतीजा मिलकर पश्चिम बंगाल की संस्कृति को यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं वो शर्मनाक है। दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए देने के लिए पैसे नहीं हैं। दिल्ली की केंद्र सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया। बगल के राज्य त्रिपुरा ने भी भाजपा की सरकार बनते ही सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया। लेकिन यहां की दीदी अब तक छठा वेतन आयोग भी लागू नहीं करती हैं। वह कहती हैं कि पश्चिम बंगाल की मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती हैं।"

"जहां गरीबों को गरीब रखने का षड़यंत्र होता है, जहां गरीब की कमाई को टीएमसी नेता लूट लेते हैं। जहां पूजा करना और यात्राएं निकालना मुश्किल होता है, जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देश के लोगों को बुलाकर चुनाव-प्रचार करवाया जाता है। क्या पहले कभी ऐसा हुआ है कि किसी दूसरे देश का व्यक्ति यहां आकर प्रचार करे? ऐसा मॉडल देश के लिए तो दूर पश्चिम बंगाल के लिए भी मंजूर नहीं है। देश को ऐसा विकास का मॉडल चाहिए, जहां सबको सुरक्षा और सम्मान मिले। जिससे दुनिया भारत की जयकार करे।" 

'एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी'
पीएम मोदी ने कहा, "23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा। तब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी और हम घुसपैठ को रोकने के लिए घुसपैठियों को पहचानने के लिए और कड़े कदम उठाने वाले हैं। सीमा पर फेंसिंग के काम में जो रुकावट डाल रहे हैं, उन्हें भी हम सच्चाई समझा देंगे। नागरिकता कानून को लेकर बहुत अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जब देश का बंटवारा हुआ तो मां भारती में आस्था रखने वाले हजारों-लाखों लोग वहीं रह गए।"

"नेताओं ने उनसे कहा था कि आपको यहां सारी सु‌विधाएं मिलेंगी, लेकिन उन नेताओं ने अपना वादा नहीं निभाया और अपनों को ही पराया बना दिया। यह लोग जो मां भारती की जय बोलते हैं वह कहां जाएंगे, जिन पर उनकी आस्था के लिए जुर्म हो रहा है, वो कहां जाएंगे। उन्हें नर्क से निकालना हर एख हिंदुस्तानी का कर्तव्य है। इसलिए हम नागरिकता कानून संसद में पास करा कर रहेंगे।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery