उत्सव / हनुमान जयंती आज, ऐसे करें व्रत और ये है पूरी पूजा विधि
Sat, Apr 20, 2019 1:51 AM
हनुमान जयंती आज है। ग्रंथों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा यानी आज हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती या हनुमान प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विशेष पूजा की जाती है। हनुमान जयंती पर व्रत करने और बजरंग बली की पूजा करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है इसके साथ ही हर मनोकामना भी पूरी होती है।
हनुमान जी की पूरी पूजा विधि
- हनुमान जयंती का व्रत रखने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
- इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमानजी का स्मरण करें।
- इसके बाद नहाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और विधिपूर्वक पूजा करें।
- हनुमान जी को शुद्ध जल से स्नान करवाएं। फिर सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं।
- हनुमान जी को अबीर, गुलाल, चंदन और चावल चढ़ाएं।
- इसके बाद सुगंधित फूल और फूलों की माला चढ़ाएं, एवं नारियल चढ़ाएं।
- फिर केवड़ा या अन्य सुगंधित इत्र लगाएं।
- इन सब के बाद हनुमान जी मूर्ति के वक्ष स्थल यानी हृदय वाले स्थान पर चंदन से श्रीराम लिखें।
- इस तरह श्रद्धापूर्वक जो भी चढ़ाना चाहते हैं वो हनुमान जी को चढ़ाएं।
- इसके बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। नहीं कर पाएं तो श्रीराम नाम का ही जप करें।
- आखिरी में हनुमान जी को नैवेद्य लगाकर आरती करें और प्रसाद बांट दें।
Comment Now