Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / मोदी की आज कोरबा और भाटापारा में सभाएं, मजदूरों और व्यापारियों को साधने की कोशिश

Tue, Apr 16, 2019 5:57 PM

 

  • अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री की छत्तीसगढ़ में दूसरी सभा
  • कोरबा और बलौदाबाजार में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में होना है मतदान

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दो चुनावी जनसभाएं करेंगे। पहली सभा कोरबा और दूसरी बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में है। यहां मोदी उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों और व्यापारियों को साधने की कोशिश करेंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद मोदी की राज्य में दूसरी सभा है। यहां की सात सीटों पर भाजपा की नजर है। इस क्षेत्र में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हल्दी-चावल देकर लोगों को मोदी की सभा में आने के लिए आमंत्रित किया।

विधानसभा की हार के बाद रूठों को मनाने का प्रयास

विधानसभा चुनाव में मिली हार और इसके नतीजों ने भाजपा की इस सोच को बदला कि आम मजदूर और आदिवासी उनके साथ हैं। अब लोकसभा चुनाव में उसकी पहली प्राथमिकता इन रूठों को मनाना है। 

दोनों सभाओं से 6 लोकसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश

मोदी की पहली सभा कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए होगी। इसमें वे इस क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले संगठित और असंगठित मजदूरों को साधने की कोशिश होगी। वहीं, भाटापारा की सभा से रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश है। भाटापारा अनाज का हब माना जाता है। जीएसटी की वजह से यहां व्यापारियों में नाराजगी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery