लंदन. आतंकी संगठन आईएसआईएस यूरोप में बड़े आतंकी हमले की साजिश कर रहा है। ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि आतंकी एक बार फिर पेरिस जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। 2015 में पेरिस में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने तीन जगहों पर आत्मघाती हमला किया था, इसमें 130 लोग मारे गए थे।
ब्रिटेन के मुख्य समाचार पत्र संडे टाइम्स को कुछ दस्तावेज मिले हैं। यह एक पत्र है। इस संगठन के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी के नाम लिखा गया है। 6 आईएसआईएस नेताओं के इसमें हस्ताक्षर भी हैं।
दस्तावेजों के मुताबिक, आतंकी एक बार फिर यूरोप और मध्य पूर्व में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। की योजना का खुलासा किया है। आईएसआईएस ने इन देशों में आतंक को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग कर रहा है।
संडे टाइम्स के मुताबिक, सीरिया से वजूद खत्म होने के बाद आईएसआईएस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चलाने, बैंक लूटने, वाहनों पर हमले करने, हत्याएं और कंप्यूटर हैंकिंग को आंजाम देने की साजिश रच रहा है।
पत्र में कहा गया है कि आईएसआईएस का सदस्य अबु खबाब एल-मुहाजीर विदेशों में आतंकी अभियानों का संचालन करेगा। उसे रूस, जर्मनी और उत्तर-पूर्वी सीरिया की जिम्मेदारी दी गई है। इसका पहला उद्देश्य धन जुटाना है। इसके लिए बैंक लूट और बैंक अकाउंट हैकिंग की बात कही गई है। पत्र में 2015 के पेरिस हमले और 2017 में हुए मैनहट्टन हमले का भी जिक्र किया गया है।
Comment Now